Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ‘कर्नाटक की सैकड़ों महिलाओं का जीवन तहस-नहस करने वाले जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के मामले मोदी जी क्या अब भी आप चुप रहेंगे?’

‘कर्नाटक की सैकड़ों महिलाओं का जीवन तहस-नहस करने वाले जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के मामले मोदी जी क्या अब भी आप चुप रहेंगे?’

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और हासन लोकसभा सीट (Hassan Lok Sabha Seat) से JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना (JDS MP Prajwal Revanna) के कथित सेक्स स्कैंडल (Alleged Sex Scandal) के लगातार कई वीडियो सामने आए हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कर्नाटक समेत देश की राजनीति में तब भूचाल आ गया है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

अब इसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने एक्स पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र पर बड़ा हमला बोला है। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने लिखा कि जिस नेता के कंधे पर हाथ रखकर पीएम मोदी (PM Modi) फोटो खिंचवाते हैं। जिस नेता का चुनाव प्रचार करने 10 दिन पहले पीएम मोदी (PM Modi) स्वयं जाते हैं। मंच पर उसकी प्रशंसा करते हैं। आज कर्नाटक का वह नेता देश से फरार है। उसके जघन्य अपराधों के बारे में सुनकर ही दिल दहल जाता है। सैकड़ों महिलाओं का जीवन जिसने तहस-नहस कर डाला। मोदी जी क्या अब भी आप चुप रहेंगे?

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

 दुनिया का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल : महिला आयोग 

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िताओं के बयान प्रज्वल की हैवानियत बयां कर रहे हैं। कुछ लोग इस हरकत को लेकर उन्हें मानसिक बीमार तो कुछ सेक्स अडेक्टिव बता रहे हैं। महिला आयोग ने इस घटना को दुनिया का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल करार दिया है। बताया जा रहा है कि अधिकांश वीडियो में महिलाएं प्रज्वल से उन्हें छोड़ने की गुहार लगा रही हैं। वह गिड़गिड़ा रही हैं, लेकिन वह उनके साथ जबरदस्ती कर रहा है। इतना ही नहीं वह खुद इस यौन शोषण का वीडियो बनाते हुए भी कई क्लिप में नजर आ रहा है।

प्रज्वल रेवन्ना के 1 हजार से ज्यादा सेक्स वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इसी बीच कर्नाटक के होलेनरसीपुरा शहर की एक 47 वर्षीय महिला ने रविवार को पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना (Former minister HD Revanna) और हसन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

महिला ने बताई आपबीती

महिला ने पुलिस को बताया कि वह रेवन्ना की पत्नी भवानी की करीबी रिश्तेदार है। उसका भी प्रज्वल ने यौन उत्पीड़न किया है। महिला ने कहा कि उसे रेवन्ना ने 2011 में घरेलू सहायक के रूप में काम करने के लिए बुलाया था। 2015 में, रेवन्ना ने उन्हें होलेनारसीपुर के एक छात्रावास में रसोइये की नौकरी दिलाने में मदद की। वह 2019 में अपने बड़े बेटे की शादी के दौरान रेवन्ना के घर फिर से शामिल हो गईं।

पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें

 प्रज्वल रेवन्ना से सावधान रहने के लिए कहते थे पुरुष कर्मचारी 

महिला ने बताया कि घर के 6 अन्य घरेलू सहायक प्रज्वल से डरते हैं। पुरुष कर्मचारी भी हमें प्रज्वल रेवन्ना से सावधान रहने के लिए कहते थे। जब भी उनकी पत्नी भवानी बाहर होती थी, रेवन्ना बार-बार मुझे अनुचित तरीके से छूते थे, मेरे कपड़े उतार देते थे और मेरा यौन उत्पीड़न करते थे। जब मैं रसोई में काम कर रही होती थी तो प्रज्वल मुझे पीछे से आकर पकड़ लेता था और मेरे साथ अश्लील हरकतें करता था।’

जब बात मेरी बेटी की आई तो मैंने रेवन्ना के घर की नौकरी छोड़ दी

महिला ने बताया, ‘प्रज्वल  मेरी बेटी को तेल की मालिश करने के लिए लाने के लिए कहता था। उसे जबरन कमरे में बंद करके मालिश करता था और अपना प्राइवेट पार्ट छूने को कहता था। प्रज्वल मेरी बेटी को वीडियो कॉल करता था और अश्लील तरीके से बात करता था। मेरी बेटी ने प्रज्वल का नंबर ब्लॉक कर दिया। जब बात मेरी बेटी की आई तो मैंने रेवन्ना के घर की नौकरी छोड़ दी।’

 महिला ने पुलिस से उसे सुरक्षा प्रदान करने और रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान, प्रज्वल के अश्लील वीडियो सामने आए और उसके पति ने उस पर संदेह करना शुरू कर दिया। महिला ने पुलिस से उसे सुरक्षा प्रदान करने और रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इधर कर्नाटक महिला आयोग ने अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने बताया कि किस तरह उनके सामने पूरा प्रकरण आया।

पढ़ें :- Orai News : कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार रॉय ने सर्विस पिस्टल से की आत्महत्या , महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा पर हत्या का मुकदमा दर्ज

ये वीडियो इतने आपत्तिजनक हैं कि मैं इन्हें देख नहीं सकी : नागलक्ष्मी

नागलक्ष्मी ने कहा कि मुझे प्रज्वल के खिलाफ शिकायत के साथ एक पेन ड्राइव मिली। जब मैंने इस पेन ड्राइव को लगाकर वीडियो देखा तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए। प्रज्वल अलग-अलग महिलाओं का यौन शोषण करते नजर आ रहा था। वीडिया में महिलाएं खुद को छोड़ने की उससे गुहार लगा रही थीं। ये वीडियो इतने आपत्तिजनक हैं कि मैं इन्हें देख नहीं सकी। मैं शब्दों में बयां भी नहीं कर सकती। आप समझ सकते हैं कि जब मैं उसे देख नहीं पाई, बयां नहीं कर सकती, उस सीन को सोचकर मेरे रोंगटे खड़े होते हैं तो उन महिलाओं पर क्या बीती होगी। मैंने तत्काल सीएम को पूरे प्रकरण से अवगत कराया।

जर्मनी भाग गए हैं  रेवन्ना! SIT जांच के आदेश 

कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार ने मामले में रविवार को SIT जांच के आदेश दिए हैं। इस बीच पता चला है कि रेवन्ना जर्मनी भाग गए हैं। कर्नाटक के हासन से सांसद रेवन्ना इसी सीट से लोकसभा चुनाव JDS के कैंडिडेट हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है। आरोप है कि रेवन्ना एक-दो नहीं, बल्कि सैकड़ों महिलाओं के यौन शोषण में शामिल हैं और उन्होंने इसकी वीडियो रेकॉर्डिंग भी की है। इन वीडियो में वह नजर आ रहे हैं। हालांकि देश छोड़ने से पहले रेवन्ना ने दावा किया कि यह उनके खिलाफ एक साजिश है।

Advertisement