Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. यूनुस सरकार को बांग्लादेशी सेना ने बताया अवैधानिक, बीएनपी ने बड़ा झटका देते हुए मांगा आम चुनाव कारोडमैप

यूनुस सरकार को बांग्लादेशी सेना ने बताया अवैधानिक, बीएनपी ने बड़ा झटका देते हुए मांगा आम चुनाव कारोडमैप

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत के एक और पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश (Bangladesh) में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक कॉरिडोर को लेकर अंतरिम सरकार (Interim Government) और सेना आमने-सामने आ गई। यहां तख्तापलट की आशंका जताई जा रही है। अब बांग्लादेश (Bangladesh) भी पाकिस्तान की राह पर चल पड़ा है और अब एक बार फिर ढाका में हिंसक प्रदर्शनों की आशंका जताई जा रही है। इधर अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) ने अपने इस्तीफा का इशारा कर दिया है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

इससे एक बात साफ हो गई कि अंतरिम सरकार (Interim Government) के प्रमुख प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) की कुर्सी पर काले बादल छाये हुए हैं। उन पर इस्तीफे को लेकर लगातार दबाव बढ़ रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में उनके और उनकी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। दूसरी तरफ ढाका की सड़कों पर बांग्लादेश की फौज भी लगातार मार्च कर रही है। उधर मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) की समर्थक रही बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) पार्टी ने भी बड़ा झटका देते हुए आम चुनाव का रोडमैप देने को कहा है। इसको लेकर आज शाम बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने आपात बैठक बुलाई है।

अंतरिम सरकार और सेना प्रमुख के बीच जुबानी जंग जारी है। बांग्लादेशी सेना प्रमुख वकार-जमान (Bangladeshi army chief Waqar-Zaman) ने यूनुस सरकार (Yunus Government) को अवैधानिक बता दिया है। इसके बाद बौखलाए यूनुस खान ने इस्तीफे की धमकी दी जिसे सेना ने स्वीकार भी कर लिया। लेकिन यूनुस ने पलटी मारते हुए कुर्सी नहीं छोड़ी। अब वह सेना प्रमुख को हटाना चाहते हैं। रिपोर्ट के अनुसार यूनुस अगले 5 वर्षों तक सत्ता में बने रहना चाहते हैं।

यूनुस सरकार (Yunus Government)  को सेना ने दिसंबर तक चुनाव कराने की चेतावनी दी है। लेकिन यूनुस और उनके समर्थक सुधारों के नाम पर चुनाव टालने की कोशिश कर रहे हैं। यूनुस सहियोगी दल बीएनपी (BNP) और जमात-ए-इस्लामी (Jamaat-e-Islami) जैसे दल भी जल्द चुनाव चाहते हैं और यूनुस के इस रवैये से नाराज हैं। बीएनपी (BNP) का कहना है कि अगर जल्द ही चुनाव की तारीख घोषित नहीं हुई, तो वे यूनुस सरकार (Yunus Government) का समर्थन बंद कर देंगे।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
Advertisement