Nobel Peace Prize winner Nargis Mohammadi : ईरान में Nobel Peace Prize winner नरगिस मोहम्मदी को फिर से 6 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। ईरान के अधिकारियों ने जेल में बंद एवं नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित नरगिस मोहम्मदी को छह महीने और कारावास की सजा सुनाई है। खबरों के अनुसार, ‘फ्री नर्गिस कोअलिशन’(‘Free Nargis Coalition’) ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में बताया कि मोहम्मदी को 19 अक्टूबर को ‘अवज्ञा एवं आदेशों का विरोध’ करने के आरोप में छह महीने के अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई गई।
पढ़ें :- Balochistan : बोलन मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने कैंपस बंद होने का किया विरोध
खबरों के मुताबिक, मोहम्मदी के जरिए 6 अगस्त को एविन जेल के महिला वार्ड में एक दूसरे राजनीतिक कैदी की फांसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के बाद यह आरोप लगाया गया था। मोहम्मदी नोबेल शांति पुरस्कार जीतने वाली 19वीं महिला हैं और 2003 में मानवाधिकार कार्यकर्ता शिरीन एबादी के बाद दूसरी ईरानी महिला हैं।