Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मोहित पांडे की मौत का मामला: चिनहट को​तवाली के लॉकअप का वीडियो आया सामने, दर्द से करहाता दिखा मृतक

मोहित पांडे की मौत का मामला: चिनहट को​तवाली के लॉकअप का वीडियो आया सामने, दर्द से करहाता दिखा मृतक

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 32 वर्षीय मोहित पांडेय की पुलिस हिरासत में मौत हो गयी। इस घटना के बाद लखनऊ की चिनहट पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। परिजनों ने इस मामले में पुलिस पर पीट पीटकर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक परिजनों की तहरीर पर पुलिसकर्मियों समेत अन्य पर मुकदमा भी दर्जकर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें :- सरकार पीड़ित परिवार को न्याय देने के लिए प्रभावी कदम उठाए...मोहित पांडेय की मौत पर बोलीं मायावती

लॉकआप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस घटना के बाद चिनहट कोतवाली के लॉकअप का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लॉकअप के अंदर मोहित पांडे करहाता हुआ दिख रहा है। साथ ही लॉकअप में बंद अन्य लोग इस दौरान उसकी मदद भी करते दिख रहे हैं। अब इस वीडियो के आधार पर परिजनों का कहना है कि, दोषी पुलिसकर्मियों पर जल्द ही कार्रवाई की जाए।

पुलिस पर परिजनों ने लगाया पिटाई का आरोप
परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई के कारण मोहित की तबीयत थाने के लॉकअप में ही बिगड़ गयी थी लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी, जिसके कारण उसकी जान चली गयी। परिजनों और आक्रोशित लोग रविवार को भी इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।

मंत्री आवास घेरने के लिए निकले आक्रोशित परिजन
पुलिस हिरासत में मोहित पांडेय की मौत के बाद लोगों में काफी आक्रोश है। इस घटना के बाद परिजन पुलिस पर गंभीर आरोप लगाकर उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। रविवार को भी इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन मंत्री आवास रोड का घेराव करने के लिए निकले थे। पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने उसे रोकने का प्रयास किया। इस पर आक्रोशित भीड़ हंगामा करने लगी। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है।

 

पढ़ें :- नाम बदलने में माहिर सरकार को अब ‘पुलिस हिरासत’ का नाम बदलकर ‘अत्याचार गृह’ रख देना चाहिए : अखिलेश यादव
Advertisement