Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Mpox in India : भारत में एमपॉक्स के क्लैड 1 बी स्ट्रेन का पहला मामला, यूएई से लौटे युवक में मिले लक्षण

Mpox in India : भारत में एमपॉक्स के क्लैड 1 बी स्ट्रेन का पहला मामला, यूएई से लौटे युवक में मिले लक्षण

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत में सोमवार को एमपॉक्स (Mpox) का पहला केस सामने आया है। केरल के मलप्पुरम जिले के एक 38 वर्षीय युवक ने एमपॉक्स का क्लैड 1 बी स्ट्रेन (Clade 1B strain of Mpox) पाया गाया है। युवक हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से लौटा था। मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है।

पढ़ें :- डेमोक्रेटिक रिपब्लिक कांगो में रहस्यमयी बीमारी फैलने के बाद जारी हुआ हाई अलर्ट , WHO ने भेजी टीम

लगातार बढ़ रहे एमपॉक्स (Mpox) को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित (Public Health Emergency Declared) कर दिया था। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Kerala Health Minister Veena George) ने मामला सामने आने के बाद विदेश से लौटने वाले लोगों से कोई भी लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचित करने और इलाज कराने की अपील की है।

सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने राज्यभर के उन सरकारी अस्पतालों की सूची जारी की, जहां पर एमपॉक्स (Mpox)  से प्रभावित व्यक्तियों के उपचार और क्वारंटीन सुविधा की व्यवस्था की गई है। मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में इलाज उपलब्ध है। इसके साथ ही केरल के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के हवाई अड्डों पर निगरानी बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन देशों में संक्रमण की सूचना मिली थी, वहां से आने वाले लोगों को निर्देश दिया गया है कि अगर उनमें कोई लक्षण हैं तो वे हवाई अड्डे पर रिपोर्ट करें।

2022 में एमपॉक्स (Mpox)  के प्रकोप के बाद केरल ने एक मानक संचालन प्रक्रिया तय की थी। इसके अनुसार संक्रमितों को क्वारंटीन करने, सैंपल लेने और उपचार का इंतजाम किया गया। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Kerala Health Minister Veena George) ने प्रभावित व्यक्तियों के नमूनों को संभालने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को संक्रमण नियंत्रण सावधानियों का सख्ती से पालन करने के लिए आगाह किया।

एमपॉक्स वायरस (Mpox Virus) की पहचान सबसे पहले 1958 में बंदरों में हुई थी । इंसानों में पहली बार 1970 के दशक में इसका केस सामने आया था। वैसे तो ये अफ्रीकी देशों में अधिक आम था, हालांकि अब संयुक्त राज्य अमेरिका, यूके सहित कई एशियाई देशों में भी पहुंच गया है।

पढ़ें :- Marburg Outbreak : कोरोना और मंकीपॉक्स के बाद अब एक नए वायरस मारबर्ग का 'आतंक', 88 फीसदी संक्रमितों की हो जाती है मौत
Advertisement