नई दिल्ली। मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष ने राज्यसभा और लोकसभा में जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने ये हंगामा उस दौरान शुरू किया जब पीएम मोदी मंत्रिपरिषद के नए सदस्यों का परिचय कराने जा रहे थे। वहीं, इसके बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेताओं को घेरा।
पढ़ें :- Team India New Batting Coach: टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच का नाम आया सामने! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हो सकती है नियुक्ति
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को यह अच्छा नहीं लग रहा है कि यहां पर महिला, दलित और पिछड़े से आए मंत्रियों का परिचय कराया जाए। बता दें कि, मॉनसून सत्र का आज पहला दिन है। सत्र के पहले दिन पीएम मोदी नए मंत्रियों का परिचय देने के लिए खड़े हुए, तभी विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।
वहीं, विपक्ष के हंगामे पर पीएम मोदी ने कहा कि दलित, पिछड़े और महिलाओं को मंत्रिपरिषद में बड़ी संख्या में स्थान मिला है। ऐसे में उनका परिचय जानने के लिए सबको खुश होना चाहिए लेकिन विपक्ष को ये रास नहीं आ रहा है, जिसके कारण कारण वे उनका परिचय भी नहीं होने दे रहे हैं। उन्होंने अध्यक्ष से आग्रह किया कि मंत्रियों का परिचय हो गया समझा माना जाए। वहीं, इस बीच लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से शांत रहने की अपील भी की।