Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनभद्र में ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटने से मां बेटे की मौत

सोनभद्र में ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटने से मां बेटे की मौत

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोनभद्र । उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बेला गांव के पास शुक्रवार शाम एक ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में दो लोगो की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए।

पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने बताया कि ऑटो रिक्शा रॉबर्ट्सगंज से पन्नूगंज की ओर जा रहा था। बेला गांव के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की सूचना पाकर पन्नूगंज थाना प्रभारी दिनेश प्रकाश पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा पहुंचाया।

जहां शाहपुर गांव के रहने वाले विष्णुनाथ और उनकी मां संपत देवी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएचओ दिनेश प्रकाश पांडे ने बताया कि हादसे के संबंध में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement