Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा आप में शामिल, केजरीवाल और सिसोदिया रहे मौजूद

मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा आप में शामिल, केजरीवाल और सिसोदिया रहे मौजूद

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश के जाने-माने एजुकेटर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा (Avadh Ojha) सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए हैं। पार्टी मुख्यालय में उन्होंने राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Former Chief Minister of Delhi Arvind Kejriwal) और मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मौजूदगी में पार्टी सदस्यता ली। खबर है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) में अवध ओझा विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। जानकारी तो यह भी है कि उनका टिकट भी फाइनल हो गया है। यूपी के गोंडा जिले के रहने वाले अवध ओझा (Avadh Ojha)  को लेकर पहले यह भी अटकलें लगाई गई थीं कि वह लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।

पढ़ें :- अपराधियों ने भाजपा सरकार में उप्र की क़ानून-व्यवस्था के बैग में हाथ डालकर सब कुछ खाली कर दिया : अखिलेश यादव

खबरें थीं कि वह प्रयागराज से लोकसभा के टिकट के लिए भाजपा के संपर्क में थे, लेकिन उस समय उन्हें टिकट नहीं मिल पाया था। ओझा सर के नाम से प्रसिद्ध अवध एक शिक्षक के साथ-साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी एक बड़ा एलान करने वाली है।

उधर, आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि अवध ओझा के पार्टी से जुड़ने से फायदा होगा, क्योंकि सोशल मीडिया और युवाओं के बीच ओझा की अच्छी लोकप्रियता है। कई बार अवध ओझा (Avadh Ojha)  आप के संजोयक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ भी कर चुके हैं।

पढ़ें :- भाजपा की सोच विकास विरोधी, ये समाज को आपस में लड़ाकर सामाजिक सद्भाव को खराब कर रही : अखिलेश यादव

जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections)  होने वाले हैं। दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी चुनावी कार्यक्रम में जुटी हुई है। ऐसे में खबर है कि इस बार पार्टी कई विधायकों का टिकट काट सकती है और नए चेहरों को मौका दे सकती है।

जानें कौन हैं अवध ओझा?

पढ़ें :- CM आतिशी ने LG सक्सेना को बस मार्शल्स की नियुक्ति को लेकर लिखी चिट्ठी,'मेरी आपसे हाथ जोड़कर विनती है...'

अवध ओझा भी देश के सबसे पसंद किए जाने वाले शिक्षकों में से एक हैं। उनका पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। यह एक भारतीय यूपीएससी कोच, यूट्यूबर, और शिक्षक हैं। इनका संबंध यूपी के गोंडा जिले से हैं। यूपीएससी ने निराशा मिलने पर इन्होंने इलाहाबाद में कोचिंग में पढ़ाना शुरू किया। कोविड में जब ऑफलाइन क्लासेज बंद हो गई थी, तब अपने अलग शिक्षण शैली के कारण काफी तेजी से यूट्यूब पर पॉपुलर हो गए।

Advertisement