Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट और 32 MP सेल्फी कैमरे के साथ मोटोरोला के नए फोन की हुई एंट्री; चेक करें फीचर्स और कीमत

Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट और 32 MP सेल्फी कैमरे के साथ मोटोरोला के नए फोन की हुई एंट्री; चेक करें फीचर्स और कीमत

By Abhimanyu 
Updated Date

Moto G Stylus 5G Launched in the US: स्मार्टफोन निर्माता मोटोरोला ने अपने नए Moto G Stylus 5G (2024) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को घरेलू बाजार यानी अमेरिका में Stylus pen के साथ पेश किया है। नया डिवाइस Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट और 32 MP सेल्फी कैमरे के साथ आता है। आइये मोटोरोला के नए फोन के अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते हैं।

पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़

Moto G Stylus 5G (2024) के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm का Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है और यह एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। नया फोन 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2400 है।

मोटोरोला के नया स्मार्टफोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें 13MP का एफ/2.2 अपर्चर के साथ अल्ट्रावाइड सेंसर मिलता है। डिवाइस में सेल्फी के लिए F/2.4 अपर्चर के साथ काम करने वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 30 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

नए फोन की कीमत

मोटोरोला ने अपने स्टाइलस फोन को अमेरिकी बाजार में $399.99 यानी करीब 35,000 भारतीय रुपये में लॉन्च किया है। कंपनी ने भारत में इस फोन को लॉन्च किए जाने की कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। हालांकि, इस फोन के भारत में जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

पढ़ें :- कफ सिरप में पूरा माफिया तंत्र हावी है मुख्यमंत्री योगी की पूरी कैबिनेट हावी है, जहरीला सिरप पीला कर लोगों की हत्या की गयी
Advertisement