Mozambique violence : मोजाम्बिक के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court of Mozambique) द्वारा राष्ट्रपति चुनाव में डेनियल चैपो (Daniel Chapo) के विजेता होने की पुष्टि के बाद हिंसा भड़क उठी, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। खबरों के अनुसार,सोमवार को न्यायालय की घोषणा के बाद अशांति शुरू हुई, जिसके कारण हारने वाले उम्मीदवार वेनांसियो मोंडलेन (Venancio Mondlane) के समर्थकों द्वारा हिंसा और लूटपाट की लहर चल पड़ी। मोंडलेन को 24% वोट मिले थे, जबकि चैपो को 65% वोट मिले थे। रोंडा ने कहा, ‘‘प्रारंभिक सर्वेक्षण से पता चला है कि पिछले 24 घंटे में पूरे राष्ट्र में हिंसा की 236 घटनाएं दर्ज की गईं। इन हिंसा में पुलिस के दो कर्मियों समेत 21 लेगों की मौत हुई।’’
पढ़ें :- Tajikistan earthquake : ताजिकिस्तान में कांपी धरती, आया 4.5 तीव्रता का भूकंप
मोंडलेन ने शुक्रवार से ‘बंद’ का आह्वान किया है, लेकिन देश में हिंसा पहले ही बढ़ चुकी है और मंगलवार रात को राजधानी में स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। देश के निर्वाचन निकाय द्वारा प्रारंभिक परिणाम घोषित किये जाने के बाद से चुनाव पश्चात हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या 150 से अधिक हो गयी है।