MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। मध्य प्रदेश चुनाव के लिए भाजपा ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसमें कई बड़े दावे किए गए हैं। घोषणा पत्र जारी करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, समय के साथ साथ घोषणा पत्र की महत्ता धीरे धीरे घटती गई है। क्योंकि राजनीतिक दलों ने पहले लुभाने और फिर भुलाने का काम किया है। लेकिन भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जिसने इस डॉक्यूमेंट को अपने रोडमैप का जरिया बनाया है और इसे जमीन पर उतारने का काम भी किया है। ये हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है।
पढ़ें :- यूपी उपचुनाव में संजय निषाद हुए किनारे,बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में ‘सत्ताईस के खेवनहार’ का पोस्टर लगाकर दिया ये संदेश
इसके साथ ही कहा, प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में चाहे वो मध्य प्रदेश का विकास हो या अन्य किसी प्रदेश के विकास की बात हो, उसके मुल में हमेशा गरीब कल्याण की बात होती है। गरीबों के सशक्तिकरण के लिए हमारा मंत्र है-रिफार्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म।
मोदी की गारंटी मतलब हर गारंटी पूरी होने की गारंटी!
भारतीय जनता पार्टी, मध्य प्रदेश के "संकल्प पत्र" के प्रमुख संकल्प। #भाजपा_पर_भरोसा pic.twitter.com/spyQNCObzF
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) November 11, 2023
पढ़ें :- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे केशव मौर्य, अब लगने लगी ये अटकलें
घोषणा पत्र में जारी अहम बातें
. गेहूं 2700 और धान 3100 रुपए क्विंटल खरीदेगी बीजेपी
. तेंदूपत्ता 4000 प्रति मानक
. विंध्य एक्सप्रेस, मध्य भारत एक्सप्रेस
. रीवा और सिंगरौली में एयरपोर्ट
. ग्वालियर और जबलपुर में भी मेट्रो
. लाड़ली बहनों को पक्के मकान दिए जाएंगे।
. हर ST ब्लॉक में खुलेगा मेडिकल कॉलेज।
. गरीब परिवार के बच्चों के लिए 12वीं तक की शिक्षा फ्री।
. गरीब कल्याण अन्न योजना में चावल-गेहूं-दाल के साथ सरसों तेल, शक्कर देंगे।