Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. MP High Court Bharti: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कई पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

MP High Court Bharti: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कई पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

By आराधना शर्मा 
Updated Date

MP High Court Bharti 2022-23: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का खास मौका सामने आया है। आवेदन करने से नौकरा पाने का मौका मिल सकता है। दरअसल मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद वहां आवेदन करना होगा। इन पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर 2022 है।

पढ़ें :- CISCE Board Result 2024 : माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे पास, जानें 10वीं-12वीं में मिले कितने नंबर

इन पदों पर निकली है भर्ती

हाईकोर्ट ने नोटिफिकेशन जारी कर जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके तहत उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए जारी हुआ ऑफिशियल नोटिस देखें।

ये है आवेदन की तिथियां

इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 23 दिसंबर है। आवेदन करते समय कोई गलती हो गई है तो उसको सुधारने का भी मौका मिलेगा। आवेदन फॉर्म में सुधार करने की विंडो 28 से 30 दिसंबर 2022 तक खुली रहेगी।

ये होनी चाहिए योग्यता

पदों के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही वह किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेज़ी और हिंदी टाइपिंग परीक्षा पास होना चाहिए अथवा सीपीसीटी स्कोर कार्ड धारक होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18-35 वर्ष तक होनी चाहिए।

इतनी होगी सैलरी

इन पदों पर आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों का चयन कर लिया जाएगा । जिसके बाद उम्मीदवारों को ग्रेड पे 1900 के तहत 5200 रूपए से लेकर 20,200 रूपए सैलरी मिलेगी।

पढ़ें :- सीएमएस छात्रों ने बनाया कीर्तिमान : आईएससी में 99.75 व आईसीएसई में 99.80 प्रतिशत मेधावी सफल

ऐसे होगा चयन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पदों के चयन के लिए उम्मीदवारों को हिंदी टाइपिंग और इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा। 20 नंबर के सामान्य अंग्रेजी एवं कंप्यूटर ज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की तिथि बाद में सूचित की जाएगी। आवेदन करने से पहले जारी हुआ विज्ञापन चेक करलें।

Advertisement