Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सांसद किशोरीलाल शर्मा ने लिखा डीएम अमेठी को पत्र, जानिए क्या है मामला

सांसद किशोरीलाल शर्मा ने लिखा डीएम अमेठी को पत्र, जानिए क्या है मामला

By शिव मौर्या 
Updated Date

अमेठी। अर्से से मालती नदी पर निर्मित पुल क्षतिग्रस्त है। सड़क मार्ग साइकिल और मोटरसाइकिल के लिए खुला है, जो जोखिम भरा है। वहीं, भारी वाहन के लिए सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद कर दी गई है। कई ग्राम पंचायत के लिए आने जाने के लिए यही रास्ता है, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पढ़ें :- UP by-election: क्या यूपी में बढ़ जाएगी उपचुनाव की तारीख? 13 की जगह 20 नवंबर को चुनाव होने की चर्चा

इस मामले को लेकर अब कांग्रेस सांसद किशोरीलाल शर्मा ने जिलाधिकारी अमेठी निशा अनन्त को पत्र लिख लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि, क्षेत्र भ्रमण के दौरान सख्तनीय/क्षेत्रीय लोगों द्वारा मुझे अवगत् कराया गया है कि भीनी से मेटुआ चौराहा सम्पर्क मार्ग पर ग्रामसभा भीमी व ग्रामसभा-अरसहनी के बीच मालती नदी पर निर्मित पुल पूर्णरूप से दातिग्रस्त हो चुका है।

विभाग द्वारा इस पुल को मोटर साइकिल व साइकिल के अतिरिक्त आने-जाने वालों के लिए बन्द कर दिया गया है। कई ग्रामसभाओं के लोगों को आने-जाने का यही रास्ता है, जिसके बन्द हो जाने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पुल का निर्माण अति आवश्यक है। कृपया सम्बन्धित अधिकारी को उपरोक्त विषय पर यथाशीघ्र पुल निर्माण कराने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्रदान करने एवं कृत कार्यवाही से मुझे भी अवगत कराने का कष्ट करें।

पढ़ें :- अखिलेश यादव को हर चुनावी मोर्चे पर कांग्रेस के सामने झुकना उनकी राजनीति की स्थायी पहचान बन चुकी : केशव मौर्य
Advertisement