Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO : कन्नौज में मस्जिद से गिरकर मुस्लिम युवक की हुई मौत, खौफनाक वीडियो CCTV में कैद

VIDEO : कन्नौज में मस्जिद से गिरकर मुस्लिम युवक की हुई मौत, खौफनाक वीडियो CCTV में कैद

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मुस्लिम समुदाय के पवित्र रमजान माह के दौरान यूपी के कन्नौज जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां मस्जिद की सफाई करते वक्त एक युवक फिसलकर गिर गया। यह युवक मस्जिद में मोअज्जिन था और नियमित रूप से वहां की देखरेख करता था। सफाई के दौरान संतुलन बिगड़ने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पढ़ें :- Kaushambi Accident : कौशाम्बी में बाइक पर सवार चार युवकों में से तीन की मौत, एक की हालत नाजुक

इलाज के दौरान तोड़ा दम

पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। हालांकि, गहरी चोटों की वजह से उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

घटना CCTV में कैद

यह दर्दनाक हादसा मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक सफाई कर रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह गिर पड़ा। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन चोट गंभीर होने की वजह से उसे बचाया नहीं जा सका। इस दुखद घटना के बाद मस्जिद से जुड़े लोग और स्थानीय निवासी गहरे सदमे में हैं। युवक की मौत से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है।

Advertisement