Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में कैसी रहेगी पिच और किसे मिलेगा मौका? यहां चेक करें डिटेल्स

मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में कैसी रहेगी पिच और किसे मिलेगा मौका? यहां चेक करें डिटेल्स

By Abhimanyu 
Updated Date

MI vs KKR Match Pitch Report and Probable XI : आईपीएल 2024 का 51वां मैच आज शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में पॉइंट्स टेबल की नंबर-2 टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सामने नौवें नंबर पर मौजूद मुंबई इंडियंस (MI) से होगा। दोनों टीमें इस सीजन पहली बार आमने-सामने होंगी। आइए मैच से पहले वानखेड़े की पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-XI के बारे में जान लेते हैं।

पढ़ें :- MI vs RR Pitch Report and Playing XI : आज वानखेड़े में ऐसा रहने वाला पिच का मिजाज, जानें प्लेइंग-11 के बारे में

मुंबई इंडियंस (MI) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) मैच, शुक्रवार शाम 7.30 बजे (भारतीय समयानुसार) से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई के इस स्टेडियम में हाईस्कोरिंग मैच होते आए हैं और टीमें यहां पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती है, क्योंकि दूसरी पारी में ड्यू (ओस) एक बड़ा फैक्टर साबित होता है। ऐसे में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों के पास अधिक एडवांटेज रहता है। हालांकि, मौजूदा सीजन में वानखेड़े में खेले गए 4 में से दो मैच स्कोर को डिफेंड करने वाली टीम जीती हैं, जबकि दो बार सफल रनचेज किया गया है। वहीं, दोनों टीमों पावर हिटर्स मौजूद हैं जिसको देखते हुए एक हाईस्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा सकती है।

संभावित प्लेइंग-XI

मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह (इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट : नमन धीर)

कोलकाता नाइट राइडर्स : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती। (इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: अंगकृष रघुवंशी)

Advertisement