Musheer Khan Accident: भारत क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई और क्रिकेटर मुशीर खान (Cricketer Mushir Khan) सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। इस हादसे में मुशीर को गंभीर चोटें आयी हैं। जिसकी वजह से उन्हें कई महीनों तक क्रिकेट मैदान से दूर रहना पड़ सकता है।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
रिपोर्ट्स की मानें तो मुशीर खान अपने पिता और सह-कोच नौशाद खान के साथ कानपुर से लखनऊ ईरानी कप मुकाबले के लिए यात्रा कर रहे थे, इस दौरान की कार हादसे का शिकार हो गयी। सूत्रों का कहना है कि कार सड़क पर 4-5 बार पलटी, जिसके चलते मुशीर को गंभीर चोटें आयी हैं। हालांकि, अभी तक हादसे की वजह पूरी तरह साफ नहीं हो पायी है। इस मामले में अभी फिलहाल अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में 19 साल के मुशीर को फ्रैक्चर हुआ है। जिसकी वजह से मुशीर अब 1-5 अक्टूबर तक लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ होने वाले ईरानी कप मुकाबले के साथ-साथ रणजी ट्रॉफी के शुरुआती दौर से भी चूकने वाले हैं। यह मुंबई के लिए एक बड़ा झटका होगा।