Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. घर पर जरूर बनाएं मूंग का डोसा, देखें पूरी विधि

घर पर जरूर बनाएं मूंग का डोसा, देखें पूरी विधि

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली: जब भी नाश्ता बनाने जाते हैं|तो हम काफी कंफ्यूज हो जाते है कि क्या बनाए ऐसे में अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रही हैं तो घर पर मूंग का डोसा जरूर बनाएं।

पढ़ें :- इस तरह से घर पर बनाइए रवा डोसा, स्वाद में लजीज

सामग्री

-250 ग्राम स्किनलेस हरे चने की पकौड़ी

-1 छोटी चम्मच काला जीरा

-1 पीस अदरक

पढ़ें :- नाश्ते में घर पर बनाएं मूंग का डोसा, सुबह की सबसे हेल्दी रेस्पी

-5 हरी मिर्च

– स्वादानुसार नमक

-जरूरत के अनुसार पानी

बनाने की विधि

भींगा हुआ हरा मूंग, बारिक कटा अदरक, खड़ा जीरा और कटी हुई हरी मिर्च लेकर इसका मिक्सर ग्राइंडर में गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पीसे हुए गाढ़े डोसा के बैटर स्वादानुसार नमक मिला दें। फिर एक पैन को गर्म कर इसमें बैटर को फैला दें। जब ये गोल्डन ब्राउन हो जाए तो इस क्रिस्पी डोसे को प्लेट में निकालकर चटनी के साथ सर्व कर कर दें।

पढ़ें :- घर पर इस तरह से बनाईये खजूर का हलवा, जाने पूरी प्रोसेस
Advertisement