Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. किराना व्यवसायी के पिकअप से 69 हजार का सरसों तेल चोरी, सीसीटीवी में वारदात कैद

किराना व्यवसायी के पिकअप से 69 हजार का सरसों तेल चोरी, सीसीटीवी में वारदात कैद

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: पनियरा कस्बे में स्थित एक किराना व्यवसायी की दुकान के सामने खड़ी पिकअप का रस्सी काटकर चोरों ने 69 हजार रुपये का सरसों का तेल चुरा लिया है। सोमवार की रात चोरों ने पिकअप से दो व 15 लीटर के 39 गत्तों को पिकअप से निकाल आराम से कार में लादा और फरार हो गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बीते 26 सितम्बर की रात में भी इसी व्यवसायी की दुकान पर खड़ी एक पिकअप को चोर चुरा कर फरार हो गए थे। कस्बे में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों व लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। फर्म आदि शक्ति इंटर प्राइजेज के प्रोपराइटर त्रिनेत्र गुप्ता की तहरीर के अनुसार सोमवार की रात वह पिकअप से तेल लेकर आया। रात होने के कारण पल्लेदार नहीं मिले, जिससे गाड़ी से माल खाली नहीं हो सका। रात में 2.45 बजे एक अज्ञात कार दुकान पर रुकी और उसमें से चार लोग बाहर निकले। पिकअप का रस्सी काट कर उसमें लदा 39 गत्ता सरसों का तेल उतार कर कार में लेकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है।    पिकअप चोरी की घटना भी सीसीटीवी में कैद है          26 सितम्बर की दुकान के बाहर खड़ी उसकी एक पिकअप गाड़ी चोर चुरा ले गए थे। वह भी घटना सीसीटीवी में कैद है। त्रिनेत्र ने बताया कि उसने थाने पर तहरीर दी थी। लेकिन केस आज तक दर्ज नहीं किया गया। तेल चोरी की घटना का भी तहरीर थाने पर दे दी गई है। निर्भय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, पनियरा ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है। अब जानकारी मिली है तो जांच-पड़ताल कराई जाएगी।

पढ़ें :- जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब नौतनवा के तहसील अध्यक्ष बने अतुल जायसवाल
Advertisement