MXmoto M16 : भारतीय इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक और नया जुड़ाव देखने को मिला है – एमएक्समोटो एम16 इलेक्ट्रिक क्रूजर। आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,98,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। कंपनी इस बाइक के साथ 8 साल या 80,000 किलोमीटर तक की वारंटी भी दे रही है, जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर और कंट्रोलर पर 3 साल की वारंटी शामिल है।
पढ़ें :- 2026 TATA Punch Facelift तगड़े फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च; बुकिंग आज से शुरू
सेंट्रल शॉक ऑब्जर्वर
MXmoto M16 क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने एडजेस्टेबल रेसिंग मोटरसाइकिल टाइप सेंट्रल शॉक ऑब्जर्वर दिया है।
सिंगल चार्ज
कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 220 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है और इसकी बैटरी महज 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है
राउंड शेप हेडलैंप
इस बाइक की मजबूत मेटल बॉडी किसी भी रोड कंडीशन पर बेहतर परफॉर्मेंस के लिए डिज़ाइन की गई है। इसमें राउंड शेप हेडलैंप के साथ LED लाइटिंग और सिंगल पीस सीट सीट मिलती है।
कम्फर्टेबल राइडिंग पोजिशन
M-शेप हैंडलबार और कम्फर्टेबल राइडिंग पोजिशन इस बाइक को एक बेहतर क्रूजर बनाने में पूरी मदद करते हैं। देखने में ये बाइक कई अन्य ICE क्रूजर की याद दिलाता है।