Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Naga- Sobhit Unseen Pics: नागा- शोभिता ने सगाई के बाद शेयर की फैमिली पिक्चर्स, देखें इनसाइड तस्वीरें

Naga- Sobhit Unseen Pics: नागा- शोभिता ने सगाई के बाद शेयर की फैमिली पिक्चर्स, देखें इनसाइड तस्वीरें

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Naga- Sobhita Engagement Unseen Pics: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला (Naga Chaitanya and Shobhita Dhulipala) ने 8 अगस्त को सगाई की थी. साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन ने बेटे नागा और शोभिता की तस्वीरें (Photos of Naga and Shobitha) शेयर कर कपल की सगाई की अनाउंसमेंट की थी. वहीं अब नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के इंटीमेट इंगेजमेंट फंक्शन (Intimate Engagement Function) की कई अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं.

पढ़ें :- प्रेयर मीट में धर्मेंद्र के अधूरे सपने का जिक्र कर हुईं भावुक हेमा मालिनी, दोनों बेटियां भी थीं मौजूद

आपको बता दें, तस्वीरों में कपल अपनी फैमिलीज के साथ हैप्पी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला (Shobhita Dhulipala) की सगाई की अनदेखी तस्वीरों में से एक में मेड इन हेवन एक्ट्रेस अपने होने वाले हसबैंड नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और ससुराल वालों के साथ हैप्पी पोज देती हुई नजर आ रही हैं.

पढ़ें :- DGCA Action : IndiGo के चार फ्लाइट इंस्पेक्टर निलंबित, एक दिन पहले CEO एल्बर्स की हुई थी पेशी, जानिए पूरा मामला

वहीं दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस के मम्मी-पापा संग नागा भी पोज देते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में नागा और शोभिता के चेहरे पर सगाई की खुशी साफ देखी जा सकती है. 8 अगस्त, 2024 को नागा और शोभिता धूलिपाला ने सगाई कर अपने रिश्ते को जगजाहिर कर दिया. कपल ने चैतन्य के घर पर एक इंटीमेट फंक्शन में एक दूसरे को सगाई की रिंग पहनाई.

इस फंक्शन में केवल करीबी परिवार के सदस्य ही शामिल हुए.वहीं नागा चैतन्य के पिता, सुपरस्टार नागार्जुन ने कपल की सगाई की पहली ऑफिशियल तस्वीरें ऑनलाइन शेयर करते हुए लिखा, “हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धूलिपाला से सगाई की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो आज सुबह 9:42 बजे हुई! हमें अपने परिवार में उनका स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है. हैप्पी कपल को बधाई! उनके लाइफटाइम लव और खुशियों की कामना करता हूं।’ गॉड ब्लेस 8.8.8 इनफिनिट लव की शुरुआत.”

पढ़ें :- एनीमेशन फिल्म का टीज़र हुआ रिलीज, दर्शकों में बढ़ा काफी उत्साह
Advertisement