Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP में तीन रेलवे स्टेशनों के बदल गए नाम, प्रतापगढ़ जंक्शन अब मां बेल्हा देवी धाम बना

UP में तीन रेलवे स्टेशनों के बदल गए नाम, प्रतापगढ़ जंक्शन अब मां बेल्हा देवी धाम बना

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रतापगढ़ । यूपी (UP) अब तीन रेलने स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। ये तीन रेलवे स्टेशन प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh District) के हैं। प्रतापगढ़ जंक्शन (Pratapgarh Junction) का नाम बदलकर मां बेल्हा देवा धाम (Maa Belha Devi Dham) कर दिया गया है। इसके अलावा अंतू का नाम बदलकर मां चंद्रिका देवी धाम अंतू (Maa Chandrika Devi Dham) और बिशनाथगंज का नाम शनिदेव धाम बिशनाथगंज (Shanidev Dham Bishnathganj) कर दिया गया है। इस बारे में उत्तर रेलवे की ओर से देर रात अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

पढ़ें :- Hardoi Road Accident : अनियंत्रित होकर पलटा टेम्पो, अचानक सामने आया डीसीएम, सात लोगों की मौत

प्रतापगढ़ जनपद (Pratapgarh District) में जिन तीनों रेलवे स्‍टेशनों के नाम बदले गए हैं, वह प्रतापगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्‍थल हैं। जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यह फैसला किया है कि इन रेलवे स्‍टेशनों का नाम धार्मिक स्‍थलों के नाम पर ही रखा जाए। इतना ही नहीं भारतीय रेलवे (Indian Railways) जल्‍द ही और रेलवे स्‍टेशनों के नाम बदलने की तैयारी कर रहा है।

कोड बदलने में आ रही थी दिक्कत

ये तीनों रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल (Northern Railway Lucknow Division) के अंतर्गत आते हैं। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा (Senior DCM Rekha Sharma) ने बताया कि विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय (Ministry of Science and Technology) से आदेश मिलने के बाद इनके नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, लेकिन कोड बनाने में दिक्कत आ रही थी। कोड में कुछ बदलाव करने को लेकर गृह मंत्रालय को पत्र भेजा गया था। वहीं गृह मंत्रालय (Home Ministry)से अनुमति मिलने के बाद इनका नया कोड भी बना दिया गया है साथ ही नाम बदलने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

पढ़ें :- VIDEO : मौसी रील बनाने में थी व्यस्त, गाजीपुर में 4 साल की मासूम बच्ची की गंगा नदी में डूबने से मौत

तीनों रेलवे स्टेशनों का अब ये होगा नया कोड

प्रतापगढ़ जंक्शन (Pratapgarh Junction) से बने मां बेल्हा देवी धाम का नया कोड MBDP, मां चंद्रिका देवी धाम अंतू का कोड MCDA, शनिदेव धाम बिशनाथगंज का कोड SBTJ कर दिया गया है। अब इन नामों से सर्च करने पर इन रेलवे स्टेशनों के बारे में जानकारी मिलेगी।

प्रतापगढ़ के सांसद संगल लाल गुप्ता ने खुशी जाहिर किया

प्रतापगढ़ के सांसद संगल लाल गुप्ता (Pratapgarh MP Sangal Lal Gupta) ने खुशी जाहिर किया है। गुप्ता ने प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू और विश्वनाथगंज रेलवे स्टेशन नाम बदलने का प्रस्ताव दो वर्ष पूर्व रेल मंत्रालय को भेजा था। उनके पत्र के आधार पर स्टेशन का नाम बदलने की पूरी कार्यवाही की गई। जनपद में डेढ़ साल पहले रानीगंज के दांदूपुर स्टेशन का नाम मां बाराही धाम हो चुका है। गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने तीन और स्टेशनों का नाम बदलने की अनुमति दी। इसके लिए सांसद संगम लाल गुप्ता (MP Sangal Lal Gupta) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) , गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) और रेल मंत्रालय (Railway Ministry)का आभार जताया है। कहा कि रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तन जन आस्था से जुड़ा है। यह जनपद के पौराणिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत वाले स्थल हैं। पर्यटन के विकास में मील के पत्थर साबित होंगे।

 

पढ़ें :- Agra News : एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश, पायलट और को-पायलट सुरक्षित
Advertisement