Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. उल्लू एप को राष्ट्रीय महिला आयोग ने असभ्य और अश्लीलता परोसने के लिए भेजा समन, 9 मई को किया तलब

उल्लू एप को राष्ट्रीय महिला आयोग ने असभ्य और अश्लीलता परोसने के लिए भेजा समन, 9 मई को किया तलब

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने उल्लू एप (Ullu App) को असभ्य और अश्लील सामग्री परोसने के लिए समन जारी किया है। इस समन में उल्लू एप के सीईओ विभु अग्रवाल (Ullu App CEO Vibhu Agarwal) और संचालक एजाज खान (Director Ejaz Khan) को 9 मई को पेश होने के लिए कहा गया है। उल्लू एप के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए ये कार्रवाई की है। आयोग ने ये एक्शन हाउस अरेस्ट (House Arrest) नाम के एक कार्यक्रम के वायरल कंटेट को देखकर लिया है।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

आपको बता दें कि एजाज खान इस कार्यक्रम के संचालक हैं। इस कार्यक्रम में महिला भागीदार को अव्यवहारिक और सेक्सुअल बात के लिए उकसाया जाता दिखता है। इस तरह की असभ्य और गलत सामग्री महिलाओं के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाती है और उनके उत्पीड़न को बढ़ावा देती है। अगर ऐसी सामग्री को अश्लील पाया जाता है तो BNS और information technology act के तहत कार्रवाई होगी। पिछले कुछ दिनों से हाउस अरेस्ट (House Arrest)  की क्लिप वायरल होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

Advertisement