Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. National Unity Day: सरदार पटेल की 148वीं जयंती पर PM मोदी ने राष्ट्र को दिलाई एकता की शपथ

National Unity Day: सरदार पटेल की 148वीं जयंती पर PM मोदी ने राष्ट्र को दिलाई एकता की शपथ

By Abhimanyu 
Updated Date

National Unity Day: देशभर में आज मंगलवार को लौह पुरुष पूर्व उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती (148th Jayanti of Sardar Vallabhbhai Patel) को राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर देश को एकता की शपथ दिलाई। जिसमें मौजूद लोगों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।

पढ़ें :- रागिनी नायक, बोलीं-मोदी जी, अगर आपकी सरकार के खिलाफ इतनी अंतरराष्ट्रीय साजिश हो रही है तो क्यों नहीं कर देते अमित शाह की छुट्टी?

गुजरात के एकता नगर में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में बीएसएफ और विभिन्न राज्य पुलिस के मार्चिंग दल शामिल हुए और अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया। इस मौके पर पीएम मोदी ने सीआरपीएफ (CRPF) की महिला कर्मियों का साहसिक करतब देखा। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता की शपथ दिलाई। पीएम मोदी ने स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर पीएम मोदीने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “सरदार पटेल की जयंती पर, हम उनकी अदम्य भावना, दूरदर्शी राजनेता और असाधारण समर्पण को याद करते हैं, जिसके साथ उन्होंने हमारे देश की नियति को आकार दिया। राष्ट्रीय एकता के लिए उनकी प्रतिबद्धता हमारा मार्गदर्शन करती रहती है। हम उनकी सेवा के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे।”

Advertisement