Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Natural Cleanser: चेहरे पर नेचुरली ग्लो के लिए लगाएं घर में मौजूद ये चीजें, स्किन की करता है गहराई से सफाई

Natural Cleanser: चेहरे पर नेचुरली ग्लो के लिए लगाएं घर में मौजूद ये चीजें, स्किन की करता है गहराई से सफाई

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Natural Cleanser: ग्लोईंग और निखरे चेहरे के लिए सबसे जरुरी स्किन की अंदर से सफाई होती है। इसके लिए कई लोग महंगे से महंगे क्लींजर का इस्तेमाल करती हैं। आज हम आपको घर में मौजूद नेचुलर क्लींजर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे इस्तेमाल करके स्किन की गहराई से सफाई करके नेचुलरी ग्लो पाया जा सकता है।

पढ़ें :- Skin Care: सर्दियों में धूप सेंकते सेंकते स्किन पड़ गई है काली, तो नारियल तेल से लौट आएगा खोया निखार

दादी नानी के समय से स्किन को क्लींज करने के लिए बेसन का इस्तेमाल किया जाता आ रहा है। इससे न सिर्फ चेहरे की गहराई से सफाई होती है बल्कि चेहरे पर ग्लो और निखार भी आता है। इसके लिए एक कटोरी बेसन और दूध को मिला कर पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगा लें। फिर दस से पंद्रह मिनट के बाद धो लें।

इसके अलावा शहद भी चेहरे के लिए बेहतरीन क्लींजर है। इसका इस्तेमाल करने से चेहरे के दाग धब्बे दूर होते है और ग्लो आता है। इसके लिए एक चम्मच शहद को सीधा चेहरे पर लगा सकते है। दस मिनट के बाद चेहरे को धो लें।

दही में एंटी बैक्टीरियल गुण पाये जाते है जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते है। साथ ही तमाम स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिलाते है।ह चेहरे के डेड स्किन सेल्स को निकालना त्वचा को ग्लोइंग बनाने और सॉफ्टनेस देता है। इसके लिए एक कटोरी में आप दही ले और उसे धीरे-धीरे चेहरे में गर्दन की जगह पर अप्लाई करें। आप इसे 10 से 15 मिनट तक पूरे चेहरे और गर्दन पर मसाज करें। धो लें।

टमाटर बेस्ट क्लींजर के साबित हो सकता है। टमाटर में लेटेस्ट नामक तत्व होता है जो मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है। क्लींजर के रूप में इसका उपयोग करने के लिए आप टमाटर को दो हिस्सों में काट ले और कटे हुए टमाटर पर चीनी को लगे और चेहरे पर रफ करें। ऐसा करने से आपके चेहरे के बंद पोस्ट खुल जाएंगे और उनकी सफाई गहराई से हो पाएगी। साथ ही दिल पड़ी स्किन को भी टाइट करने में यह मदद करता है।

पढ़ें :- Actress Dia Mirza Beauty Secret: सर्दियों में रुखी और बेजान हो रही स्किन के लिए ट्राई करें ये फेसपैक
Advertisement