Natural way to straighten hair:आजकल स्ट्रेट बालों का चलन काफी है। युवा अपने बालों को स्ट्रेट कराने के लिए तमाम तरीको को अपना रही है। ऊपर से त्यौहारों का सीजन है। दीपावली के मौके पर खुद को सबसे खूबसूरत दिखाने के लिए महिलाएं लड़कियां सर से लेकर पैर तक केयर करती है।
पढ़ें :- Make chemical free shampoo at home: मार्केट के केमिकल वाले शैंपू इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो घर में ऐसे बनाएं होममेड शैंपू
स्ट्रेट बाल हर आउटफिट के साथ सूट करता है। महिलाओ को स्ट्रेट बाल कर सकती है। बालों को स्ट्रेट कराने के लिए महंगे ट्रीटमेंट कराती है। जिसकी वजह से बाल डैमेज हो जाते है। क्योंकि बालों को स्ट्रेट करने के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स से स्कैल्प कमजोर हो जाते है। हेयर प्रॉब्लम्स होने लगती है। आज हम आपको प्राकृतिक तरीके से स्ट्रेट करने के कुछ उपाय बताने जा रहे है।
अगर इस दीपावली आप अपने बालों को स्ट्रेट करना चाहती है तो इसके लिए हेयर मास्क ट्राई कर सकती है। इसके लिए बासी चावल को अच्छी तरह से पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसमें अंडे का सफेद हिस्सा डाल दें। इसके बाद इसमें जैतून का तेल और नारियल तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। बालों में लगा लें। पंद्रह से बीस मिनट तक लगा रहने दें।फिर शैंपू कर लें।
इसके अलावा आप माइक्रोफाइबर तौलिया और चौड़े दांतो वाली कंघी की मदद से भी बाल स्ट्रेट कर सकती हैं। इसके लिए अपने बालों को शैंपू और कंडीशनर से धोने के बाद अपने बालों को माइक्रोफाइबर तौलिये से पोछकर सुखा लें। इस दौरान अपने बालो को भूलकर भी पोछे न और न ही कंघी करें और न मोड़े। बालो में मौजूद पानी निकालने के लिए तौलिये को नीचे से दबाएं।फिर चौड़े दांतो वाली कंघी से बालों के छोटे छोटे हिस्से को लें और थोड़ा खींचे। इस तरीके से अपने बालों को पूरी लंबाई में कंघी करें। बाल सूखने के बाद स्ट्रेट नजर आयेंगे।
इसके अलावा बालों को स्ट्रेट करने के लिए एलोवेरा जेल की मदद ले सकती हैं। इसके लिए आधा कप गर्म तेल और आधा कप एलोवेरा जेल को मिक्स कर लें। फिर इसे बालों में लगा कर आधा से एक घंटे तक लगा रहने दे। फिर बालों को धो लें। ऐसा करने से बाल सॉफ्ट और सिल्की नजर आयेंगे।