Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शारदीय नवरात्रि को लेकर नौतनवा चेयरमैन ने साफ-सफाई का लिया जायजा,दिए आवश्यक निर्देश

शारदीय नवरात्रि को लेकर नौतनवा चेयरमैन ने साफ-सफाई का लिया जायजा,दिए आवश्यक निर्देश

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व को ध्यान में रखते हुए नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने शनिवार की सुबह नगर के प्रमुख हनुमान चौक पर जाकर दुर्गा पंडालो के आसपास की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित कर्मचारियों को बुलाकर नगर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए। श्री त्रिपाठी ने इस बात पर जोर दिया कि माता के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं और भक्तजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस पवित्र पर्व के दौरान नगर में सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सब्जी मंडी पड़ाव और रामलीला मंचन स्थल का भी दौरा किया और वहां भी विशेष सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए ताकि सभी धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान स्वच्छता बनी रहे। इस अवसर पर नगर के सभासद अनिल जायसवाल, राजू पहलवान, जयप्रकाश मद्धेशिया, नितेश मणि त्रिपाठी, रवि त्रिपाठी, सफाई इंस्पेक्टर और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि शारदीय नवरात्रि के दौरान नगर की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए उठाए गए इन कदमों की व्यापक रूप से सराहना की जा रही है। इससे भक्तों और नागरिकों को स्वच्छ और सुखद वातावरण में त्योहार मनाने का अवसर मिलेगा।महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट

पढ़ें :- NAUTANWA:बचपन प्ले वे स्कूल के बच्चों ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस पर्व
Advertisement