Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. “एक रोटी कम खाओ, अपने सभी बच्चे पढ़ाओ” के नारों से गूंजा नौतनवा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने निकाली शिक्षा जागरूकता रैली

“एक रोटी कम खाओ, अपने सभी बच्चे पढ़ाओ” के नारों से गूंजा नौतनवा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने निकाली शिक्षा जागरूकता रैली

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: स्कूल चलो अभियान के तहत मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रथम, नौतनवा के बच्चों द्वारा एक भव्य जन जागरूकता रैली निकाली गई। “एक रोटी कम खाओ, अपने सभी बच्चे पढ़ाओ” जैसे प्रेरणादायक नारों से कस्बे की गलियां गूंज उठीं। रैली का शुभारंभ नौतनवा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर किया।

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

प्रधानाध्यापक डॉ. वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में निकली यह रैली कस्बे के सभी वार्डों और गलियों से होकर गुज़री। बच्चों ने शिक्षा के महत्व को लेकर लोगों को जागरूक किया और उन्हें अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। रैली का समापन विद्यालय परिसर में हुआ।

विद्यालय के सभी शिक्षक—रीता कुमारी, अभिषेक कुमार पांडे, शिव शंकर मद्धेशिया, लक्ष्मी गुप्ता, रामाज्ञा यादव, उमेश चंद्र भारती, करणजीत सिंह, संगीता सिंह एवं विभा मिश्रा—ने इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

रैली में नगर के कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। इनमें प्रमुख रूप से सभासद अनिल मद्धेशिया, राहुल दुबे, राकेश जायसवाल, अभय कुमार, अशोक रौनियार और प्रमोद पाठक मौजूद रहे। सभी ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और शिक्षा को समाज की रीढ़ बताया।

कार्यक्रम के अंत में पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने रैली में भाग लेने वाले सभी बच्चों को चॉकलेट वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।

पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

Advertisement