पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को अपने क्षेत्र नौतनवा में चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी और आगामी योजनाओं पर भी चर्चा की।
पढ़ें :- मोदी जी कहा था कि 'हवाई चप्पल' पहनने वाला हवाई जहाज में करेगा सफर, लेकिन अब तो जूते पहनने वाले भी नहीं कर पा रहे हैं अफोर्ड : अखिलेश यादव
विधायक त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से नौतनवा विधानसभा में मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय की स्थापना हेतु अनुरोध किया, जिससे क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय की स्थापना से ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों के विद्यार्थियों को अत्याधुनिक शैक्षणिक सुविधाएं मिलेंगी।
मुख्यमंत्री ने विधायक के प्रयासों की सराहना करते हुए संबंधित विभागों को प्रस्ताव का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।