Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा:आधुनिकता के साथ पारंपरिक का संगम लिए हुए आज से शुरू होगी रामलीला

नौतनवा:आधुनिकता के साथ पारंपरिक का संगम लिए हुए आज से शुरू होगी रामलीला

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::नेपाल सीमा से सटे व्यापारिक महत्व वाले जनपद महराजगंज का सबसे बड़ा कस्बा नौतनवा 7 अक्टूबर यानी आज सोमवार की शाम से ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है.जो पहली बार आधुनिक तकनीक से रामलीला का मंचन शुरू होगा। इस रामलीला का मुख्य आकर्षण मथुरा और वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा प्रभु श्रीराम की कथा का जीवंत प्रस्तुतीकरण रहेगा। सबसे रोमांचक दृश्य 30 फीट ऊंचे रावण का प्रभु श्रीराम द्वारा वध होगा. जिसे देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ने की संभावना है।  आधुनिकता के साथ पारंपरिकता का संगम..इस बार रामलीला को अत्याधुनिक तकनीक के साथ प्रस्तुत किया जाएगा। मंच पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है, जिसमें मंचन से जुड़े दृश्य पृष्ठभूमि में दिखाए जाएंगे,जो इस रामलीला को और भी जीवंत बनाएंगे। पूरे पंडाल को तिरंगे रंग से सजाया गया है, और श्रद्धालुओं के बैठने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।     पुरखों की परंपरा का निर्वहन…रामलीला कमेटी के अध्यक्ष लालमन जायसवाल अपने पूर्वजों की परंपरा को बखूबी निभा रहे हैं। उनके बाबा ने इस रामलीला का प्रारंभ किया था, जो आज तक अनवरत चल रही है। इस साल की रामलीला की कमान अब लालमन जायसवाल के साथ उनके छोटे भाई राजाराम जायसवाल ने भी संभाल ली है। बताया जा रहा है नौतनवा नगर में रामलीला 68 वर्षों से चल रहा है.श्रद्धालुओं की संख्या हजारों में होने की संभावना को देखते हुए पूरी तैयारी की गई है। साफ सफाई की पूरी व्यवस्था…नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने बताया नौतनवा नगर के पड़ाव में रामलीला मंचन का आयोजन होता है. जिसको को लेकर नगर पालिका द्वारा तीन दिनों से साफ सफाई,चुने का छिड़काव, मच्छरों से बचने के लिए फागिंग भी कराई गई है. ताकि किसी प्रकार का रामलीला मंचन देखने आए भक्तों को दिक्कत ना हो.

पढ़ें :- Pune Accident: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को रौंदा: 2 बच्चों समेत 3 की मौत, आरोपी गिरफ्तार

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट

Advertisement