Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवां: लाखों रुपये की नशीली दवाओं के साथ युवक गिरफ्तार, नेपाल ले जाने की थी तैयारी

नौतनवां: लाखों रुपये की नशीली दवाओं के साथ युवक गिरफ्तार, नेपाल ले जाने की थी तैयारी

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और नौतनवां पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। डांडा नदी पुल के पास से लाखों रुपये मूल्य की नशीली दवाओं की खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी युवक इन दवाओं की तस्करी कर नेपाल ले जाने की फिराक में था।

पढ़ें :- नौतनवा में हाईकोर्ट आदेश की सख्ती, गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल का संचालन रामकुमार थापा को सौंपा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई उस समय हुई जब एसएसबी और पुलिस की टीम सीमावर्ती क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। दोपहर के समय एक युवक नेपाल की ओर जाते हुए दिखाई दिया। सुरक्षाबलों द्वारा रोके जाने पर वह भागने लगा, लेकिन जवानों की सतर्कता के चलते उसे पुल के पास ही पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार युवक की पहचान श्याम देव (30 वर्ष), पुत्र विधा गुप्ता, निवासी सिरौली, थाना निचलौल, जनपद महाराजगंज के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान युवक के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की गईं, जिनमें शामिल हैं:

BUPRENORPHINE INJECTION – 245 एम्पुल

DIAZEPAM INJECTION – 245 एम्पुल

पढ़ें :- सीएनजी सिलेंडर के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे 19 किलो चरस, नौतनवा पुलिस ने किया भंडाफोड़

PROMETHAZINE HYDROCHLORIDE INJECTION – 245 एम्पुल

स्पास्मो कैप्सूल – 5 अदद

इन दवाओं की बाजार में अनुमानित कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि यह खेप नेपाल में नशीली दवाओं के अवैध बाजार में खपाने की योजना थी।

इस संबंध में थानाध्यक्ष नौतनवा पुरुषोत्तम राव ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। पुलिस अब इस तस्करी रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।

 

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया
Advertisement