Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. 25 मई से नौतपा, सूर्य देव करेंगे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश

25 मई से नौतपा, सूर्य देव करेंगे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश

By Shital Kumar 
Updated Date

इस बार 25 मई से नौतपा की शुरूआत होगी। ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि नौतपा में पहले नौ दिनों तक भयंकर गर्मी रहेगी वहीं सूर्य देव भी 25 मई को ही रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।

पढ़ें :- Paush Month 2025 : कल से पौष माह का आरंभ, श्राद्ध, तर्पण, दान फलदायी माने जाते हैं

नौतपा 25 मई से शुरू होगा जो 8 जून को समाप्त होगा। इस दौरान तापमान अपने उच्चतम स्तर तक पहुंच जाएगा। यह अवधि सबसे गर्म मानी जाती है। नौतपा वह समय होता है जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं। इस समय सूर्य पृथ्वी के सबसे करीब होते हैं। इससे गर्मी का असर बहुत बढ़ जाता है। जब सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, तब नौतपा समाप्त हो जाता है।

यह 9 दिनों की अवधि होती है, जो हर साल मई या जून में आती है। लेकिन इस बार 15 दिन का यह नौतपा रहेगा। ज्योतिषगणना के अनुसार, नौतपा शुरुआत में तपेगा, वहीं मध्य और अंत में आंधी के साथ बारिश भी होने की आशंका है। यह नौ दिन प्रकृति के लिए भी अहम माने जाते हैं, क्योंकि इस दौरान धरती सूर्य की तेज ऊष्मा को अवशोषित करती है, जो आगे चलकर मानसून के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करती है। ज्योतिषियों का मानना है कि यहीं ऊष्मा आगे चलकर मानसून के आगमन के लिए आवश्यक परिस्थितियां तैयार करती है। माना जाता है कि यह प्राकृतिक प्रक्रिया मानसून के वर्षा चक्र को सक्रिय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मानसून में अच्छी वर्षा का होना नौतपा की भीषण गर्मी का होना भी एक कारण माना गया है।

Advertisement