नई दिल्ली. पंजाब कांग्रेस में चल रहे विवाद के बीच सोनिया गांधी ने रविवार नवजोत सिंह सिद्धू को तत्काल प्रभाव से पंजाब कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. सिद्धू सुनील जाखड़ की जगह लेंगे. इस संबंध में जारी एक आदेश में कहा गया है कि अभी तक यह जिम्मेदारी संभाल रहे सुनील जाखड़ के योगदान के लिए पार्टी उनकी सराहना करती है.
पढ़ें :- जितने भी गलत काम अपराध आज उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं कहीं ना कहीं भाजपा के ही नेता उसके पीछे : अखिलेश यादव
इसके साथ ही सोनिया गांधी ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं. यह जिम्मेदारी संगत सिंह गिलजियां, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा को दी गई है. नागरा को अब सिक्किम, नगालैंड और त्रिपुरा के अध्यक्ष की जिम्मेदारी से मुक्ति दे दी गई है.