Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. नवजोत सिंह सिद्धू कल जेल से रिहा होंगे, प्रशंसकों में खुशी की लहर

नवजोत सिंह सिद्धू कल जेल से रिहा होंगे, प्रशंसकों में खुशी की लहर

By संतोष सिंह 
Updated Date

पंजाब। रोड रेज मामले (Road Rage Cases) में जेल गए पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सिद्धू एक अप्रैल को पटियाला जेल (Patiala Jail) से रिहा होने जा रहे हैं। ये खबर सामने आने के बाद उनके प्रशंसकों के बीच खुशी का माहौल है। इससे पहले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग (Punjab Congress President Amarinder Singh Raja Waring) ने पिछले ही महीने मुख्यमंत्री से सिद्धू की जल्द रिहाई का आग्रह किया था।

पढ़ें :- Delhi Air Pollution : वायु प्रदूषण को लेकर शशि थरूर का फूटा गुस्सा, क्या नई दिल्ली को देश की राजधानी होना चाहिए?

एक साल की सजा काट रहे सिद्धू

बताते चलें कि रोड रेज मामले (Road Rage Cases) में सिद्धू पटियाला की सेंट्रल जेल में एक साल की सजा काट रहे हैं। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर भी सिद्धू की जल्द रिहाई को लेकर अटकलें इतनी तेज थीं कि उनके समर्थकों ने राज्य के कुछ शहरों में उनके स्वागत में होर्डिंग्स और बैनर लगा दिए थे। हालांकि, जब उन्हें रिहा नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री भगवनंत मान (Chief Minister Bhagwanant Mann) के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP)सरकार को कई कांग्रेस नेताओं की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

26 जनवरी को थी बाहर आने की उम्मीद

क्रिकेटर से टीवी शख्सियत और फिर राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)  को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 34 साल पुराने रोड रेज मामले (Road Rage Cases)  में एक साल की जेल की सजा सुनाई थी। इस मामले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसके बाद 26 जनवरी को सिद्धू के जेल से बाहर आने की उम्मीदें जताई जा रही थीं लेकिन समर्थकों की इन उम्मीदों पर भी पानी फिर गया।

पढ़ें :- दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में 10-12 तक के स्कूलों को बंद करने का दिया आदेश

दमदार शख्सियत हैं सिद्धू नवजोत सिंह सिद्धू

पंजाब की राजनीति का जाना-माना नाम हैं। सिद्धू हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। क्रिकेट के अपने करियर की तरह पंजाब की सियासत में भी वे दमदार पारी खेल रहे हैं। पहले बीजेपी से जुड़े सिद्धू कांग्रेस में शामिल हुए। बीजेपी ने उन्हें तीन बार लोकसभा चुनाव लड़ाया था। कांग्रेस में आने के बाद भी उनकी ये ताकत बरकरार रही।

Advertisement