मुंबई। महाराष्ट्र राजनीति के भीष्म पितामह (Bhishma Pitamah of Maharashtra Politics) एनसीपी नेता शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे राज्यसभा का कार्यकाल ढाई साल बचा है। तब तक मुझे सेवा करने दिया जाए। उसके बाद मैं कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा। शरद पवार (Sharad Pawar) का ये बयान अजित पवार (Ajit Pawar) के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने उनकी उम्र को लेकर आलोचना की थी। अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा था कि उम्र के इस पड़ाव में उन्हें घर में बैठना चाहिए पता नहीं कब संन्यास लेंगे। अजित पवार (Ajit Pawar) के इसी बयान पर पलटवार करते हुए शरद पवार (Sharad Pawar) ने ये बयान दिया है।
पढ़ें :- Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले इन विधायकों को शपथ ग्रहण के लिए आया कॉल, देखें पूरी लिस्ट
उन्होंने कहा कि मेरी उम्र को लेकर अजित पवार (Ajit Pawar) बार-बार बयान देते हैं। ढाई साल राज्यसभा के मेरे बचे हैं। तब तक मैं सेवा करूंगा। उसके बाद मैं कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा। उन्होंने अजित पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने क्या कहा, इसके बारे में मैं बात नहीं करना चाहता। अगर उन्हें (अजित) लगता है कि उम्र की गिनती करना सही है तो वो बोल सकते हैं। शरद ने कहा कि मेरे विरोधियों ने भी कभी इस मुद्दे को नहीं उठाया है। मैं 1967 में संसदीय राजनीति में आया था। तब से मैंने कोई ब्रेक नहीं लिया है।
मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा
उन्होंने कहा कि मेरे पास राज्यसभा में केवल दो-ढाई साल बचे हैं। इसे बीच में कैसे छोड़ दें. मेरी पार्टी ने मुझे राज्यसभा भेजा। मैंने लोगों को संसद में भेजा है। जब तक मैं पद पर हूं, तब तक लोगों की सेवा और अपने सहयोगियों की मदद करना मेरा काम है। मैं ऐसा करना जारी रखूंगा। मैंने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। बता दें कि 84 साल की उम्र में भी शरद पवार (Sharad Pawar) राजनीति में काफी सक्रिय हैं।
पवार ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे?
पढ़ें :- Video-चाचा शरद पवार 84वें जन्मदिन के मौके पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित की सरप्राइज मुलाकात,बताया क्या हुई बात?
वहीं, जब शरद पवार (Sharad Pawar) से ये पूछा गया कि रिटायरमेंट के बाद आप किस क्षेत्र में काम करेंगे तो उन्होंने कहा, मेरे पास काम करने के लिए कई क्षेत्र हैं। मैं सुगर इंडस्ट्री (Sugar Industry) का आजीवन सदस्य हूं। मैं बाकी कई संस्थाओं का आजीवन सदस्य हूं।