नोएडा। नट के मड़ैया गांव में एक युवक को पालतू कुत्ते का डाटना भारी पर गया। कुत्ते के मालिक ने धारदार हथियार से हमला कर युवक की नाक काट दी। युवक को अलीगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना बीते आठ जुलाई की है।
पढ़ें :- इंडियन फिल्म एकेडमी के कार्यक्रम में शामिल हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा और राज्य सूचना आयुक्त
नट के मड़ैया गांव निवासी सुखबीर सिंह ने बताया कि बीते आठ जुलाई बेटा देवेंद्र घर के बाहर खड़ा था। इस दौरान पड़ोसी का पालतू कुत्ता बेटे पर भोकने लगा। इस पर बेटे ने कुत्ते को डांट कर भगा दिया। इस बात पर पड़ोसी सतीश, उसका भाई अमित और उसका बेटा तुषार अपने घर से निकलकर बाहर आए तथा देवेंद्र और उसकी पत्नी मुन्नी देवी की पिटाई करने लगे। इस दौरान हमलावरों ने देवेंद्र पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी नाक कट गई।
वहीं घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। बीटा-दो थाना प्रभारी विनोद कुमार (Beta-2 police station in-charge Vinod Kumar) ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 333, 115 (2), 352 और 118 (1) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि फरार व्यक्ति की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।