पटना। बिहार विधानसभा चुनाव एलान के बाद अब टिकट बंटवारे पर मंथन जारी है। इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान थोड़े नाराज नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट किया कि, उनकी राजनीति का मूल मंत्र बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट है।
पढ़ें :- चिराग पासवान की दिल्ली एयरपोर्ट पर अचानक बिगड़ी तबीयत, नहीं जा पाये पटना
दरअसल, बुधवार को अपने पैतृक गांव अलौली प्रखंड के शहरबन्नी में दिवंगत पिता रामविलास पासवान की चौथी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद चिराग ने मीडिया से बातचीत में यह बात कही। मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने सीट बंटवारे को लेकर चल रही उनकी नाराजगी की अटकलों को खारिज कर दिया है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि, न पद की चाह है, न सीट की नराजगी। मेरी कोई पद या सीट की मांग नहीं है। चर्चा अच्छी चल रही है और समय आने पर सही निर्णय होगा। बार-बार यह कहना कि मैं नाराज हूं, पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र सपना और राजनीति का मकसद उनके पिता का देखा हुआ सपना पूरा करना है। बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट।
वहीं, चुनावी तैयारियों पर चिराग पासवान ने कहा कि, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का हर कर्यकर्ता राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर मजबूती के साथ उतरेगा। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एनडीए के साथ तालमेल को प्राथमिकता दी जाएगी।