Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Nepal Bus Accident: सड़क पर ‘गड्ढा’ बना नेपाल बस हादसे की वजह, पीछे चल रहे टेंपो ट्रैवेलर के ड्राइवर ने देखा सब कुछ

Nepal Bus Accident: सड़क पर ‘गड्ढा’ बना नेपाल बस हादसे की वजह, पीछे चल रहे टेंपो ट्रैवेलर के ड्राइवर ने देखा सब कुछ

By Abhimanyu 
Updated Date

Nepal Bus Accident: नेपाल के तनाहुन जिले में शुक्रवार को महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन (Girish Mahajan) के अनुसार, हादसे मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है, जबकि मृतकों में से 24 के शव को भारतीय वायु सेना के एक विशेष विमान से नासिक लाया जाएगा। इसी बीच हादसे की मुख्य वजह सामने आयी है, सड़क पर गड्ढा इस का हादसा कारण बना।

पढ़ें :- यूपी एसटीएफ में तैनाती पर अखिलेश यादव ने खड़े किए सवाल, कहा-10 फीसदी वालों को 90 फीसदी तैनाती

दरअसल, हादसे का शिकार होने से पहले बस के ठीक पीछे चल रहे टेंपो ट्रैवेलर (Tempo Traveler) भी आ रहा था, जिसके ड्राइवर ने इस पूरे हादसे को होते हुए देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी। बस के पीछे आ रहे टेंपो ट्रैवेलर इब्राहिम ने नेपाल पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि हादसा उसकी आंखों के सामने हुआ। नेपाल में बारिश के कारण हुए भूस्खलन (Landslide) की वजह से सड़क पर गड्ढा बन गया था और महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं से भरी बस का पहिया जैसे ही गड्ढे में पड़ा बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

इब्राहिम ने बताया कि उसके पिता व बस के ड्राइवर मुर्तजा गड्ढे में पड़ी बस को जब तक ब्रेक लगाकर नियंत्रित करते वह पलटकर फिसलते हुए नदी में जा गिरी। बताया जा रहा है कि पिपराइच, तुर्रा बाजार के भगवानपुर निवासी 55 वर्षीय मुस्तफा उर्फ मुर्तजा पिछले 25 साल से केसरवानी परिवहन में ड्राइवर थे। नेपाल की बुकिंग मिलने पर मुर्तजा को ही भेजा जाता था। मुस्तफा का बड़ा बेटा इब्राहिम भी पिता के साथ ट्रैवलर गाड़ी लेकर नेपाल जाता था। इस बार भी वह पिता के साथ दूसरी गाड़ी लेकर नेपाल जा रहा था। तभी हादसा हो गया।

Advertisement