पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भारत-नेपाल सीमा के सोनौली में मालवाहक वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। एक महीने से यह स्थिति बनी हुई है। एक लेन पूरी तरह मालवाहक वाहनों से भरी रहती है। दूसरी लेन से अन्य वाहनों की आवाजाही जारी है।
पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार
रोजाना भारत से नेपाल में 300 से 400 मालवाहक वाहन प्रवेश करते हैं। विभिन्न प्रांतों से लगभग 400 मालवाहक वाहन सीमा पर पहुंचते हैं। भारतीय कस्टम क्लियरेंस की प्रक्रिया के कारण इन वाहनों को रुकना पड़ता है।
नेपाल कस्टम में एक माह से सिस्टम अपग्रेड का काम चल रहा है। बेलहिया कस्टम का पूरा सिस्टम काठमांडू से संचालित हो रहा है। वाहनों की एंट्री, एग्जिट, बिलिंग और प्लांट क्वारंटाइन की रिपोर्ट में देरी हो रही है। सर्वर डाउन की समस्या भी बार-बार सामने आ रही है।
भैरहवा कस्टम के प्रमुख राम प्रसाद रेगमी ने बताया कि सिस्टम अपग्रेड के कारण परेशानी हो रही है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नेपाल कस्टम में रात 12 बजे तक काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन लगभग 300 वाहन भारत से नेपाल में प्रवेश कर रहे हैं।