Nepal Landslide : नेपाल में हाल ही में हुए भूस्खलन में दो यात्री बसों के त्रिशूली नदी में बह जाने के बाद लापता करीब 62 यात्रियों में से 11 के शव बरामद किये गये हैं। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि गत शुक्रवार की सुबह नारायणघाट-मुगलिंग सड़क खंड पर सिमलताल के पास भूस्खलन के कारण त्रिशूली नदी में बह गई दो बसों के लापता 62 यात्रियों की तलाश और बचाव अभियान आज भी जारी रहा। भारी बारिश के कारण नेपाल में कई जगहों पर भारी भूस्खलन हुआ।
पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
बचाव दल को नदी के किनारों पर विभिन्न स्थानों पर शव मिले हैं, जबकि लापता बसों और उनमें सवार लोगों की तलाश जारी है।
खबरों के अनुसार, सरकारी प्रशासक खीमा नंदा भूसल ने बताया कि शवों की पहचान कर ली गई है और उनके रिश्तेदारों से संपर्क किया गया है। मृतकों में तीन भारतीय हैं और बाकी चार नेपाली नागरिक हैं।
रिपोर्ट के अनुसार इस आपदा ने हिमालयी राष्ट्र के कई क्षेत्रों को तबाह कर दिया जिसके कारण व्यापक रूप से नुकसान हुआ।