-नेपाल के राष्ट्रपति ने सुस्ता झूला पुल का किया लोकार्पण
पढ़ें :- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
– नेपाल राष्ट्र के पहले और एशिया के दूसरे सबसे बड़े सस्पेंशन ब्रिज का हुआ उद्घाटन
– लगभग 1.5 किमी लंबा झूला पुल बना पर्यटन का मुख्य केंद्र: बिनोद चौधरी
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो ठूठीबारी/महराजगंज::नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने पश्चिम नवल परासी की ऐतिहासिक भूमि सुस्ता ग्रामीण नगर पालिका में स्थित सकरदिन्ही के नारायणी नदी पर बने लगभग 1571 मीटर लंबे झूला पुल का लोकार्पण किया। इस झूला पुल के निर्माण से सुस्ता क्षेत्र के 2000 लोगो को आवाजाही में काफी सहूलियत मिल रही है और लोगो को नारायणी नदी के सहारे दुर्गम व कठिन नाव के रास्ते से आने जाने से छुटकारा मिला।
उद्घाटन समारोह के बाद नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने कहा कि नेपाल सरकार ने वित्त की कमी के कारण सुस्ता गांव के निवासियों के आवागमन को सुगम, सरल और आसान बनाने के लिए इस झूला पुल का निर्माण कार्य किया गया है। यदि सरकार के पास धन पर्याप्त होगा तो सुस्ता के लोगो को स्थाई पुल उपहार स्वरूप दिया जाएगा। कई वर्षों के अथक प्रयास के बाद 1571 मीटर लंबे झूला पुल का निर्माण हुआ है। यह पुल एशिया का दूसरा और नेपाल राष्ट्र का पहला सस्पेंशन ब्रिज है। पर्यटन की दृष्टि से भी पुल महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।
पढ़ें :- अमित शाह की आलोचना पड़ी भारी, जयंत चौधरी ने RLD के सभी प्रवक्ताओं की कर दी छुट्टी
बताते चले कि 8 वर्ष के अथक प्रयास के बाद कार्यदायी संस्था सस्पेंशन बृज डिविजन द्वारा करीब 30 करोड़ (नेपाली) मुद्रा से इसे निर्मित किया गया है। इसके पूर्व सुस्ता जाने के लिए नेपाल से घूमते हुए बिहार के रास्ते जाना पड़ता था। अब 50 कि०मी० यात्रा कम हो जाएगी। पुल के दोनों नाकों पर सुरक्षा दृष्टि से सुरक्षा चौकी भी स्थापित है। इस दौरान सांसद बिनोद चौधरी, पूर्व गृहराज्य मंत्री देवेंद्रराज कंडेल, विधायक बैजनाथ जायसवाल सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे है।