Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. New Bajaj Chetak 35 Series: बजाज की नई चेतक 35 सीरीज लॉन्च; पावरफुल बैटरी व ज्यादा रेंज समेत कई एडवांस फीचर्स से लैस

New Bajaj Chetak 35 Series: बजाज की नई चेतक 35 सीरीज लॉन्च; पावरफुल बैटरी व ज्यादा रेंज समेत कई एडवांस फीचर्स से लैस

By Abhimanyu 
Updated Date

New Bajaj Chetak 35 Series: बजाज ऑटो ने आज अपनी पॉपुलर चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई Chetak 35 सीरीज को लॉन्च कर दी है। नए सीरीज के स्कूटर पावरफुल बैटरी, पहले के मुकाबले ज्यादा रेंज और अन्य अपग्रेड फीचर्स से लैस है। आइए जानते हैं कि नई Bajaj Chetak 35 सीरीज के किन फीचर्स और प्राइस डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं-

पढ़ें :- Tata Sierra prices revealed : नई टाटा सिएरा की कीमतें सामने आईं , जाने बुकिंग शुरू होने की तारीख और कीमत

Bajaj Chetak 35 सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.5 kWh अंडरफ्लोर बैटरी पैक दी गयी है। इसमें 35 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज भी दिया गया है, जिसमें ग्राहक हेलमेट और अन्य जरूरी सामान को रख सकेंगे। चार्जिंग के लिए अलग से कम्पार्टमेंट दिया गया है। ऑटो मेकर का दावा है कि नई चेतक 35 सीरीज में दी गयी बैटरी के फुल चार्ज होने पर 125 किमी की वास्तविक रेंज और 153 किमी की दावा की रेंज मिलती है। बैटरी 950-वाट चार्जर की मदद से 3 घंटे 25 मिनट में 80% चार्ज हो जाती है। नया चेतक 35 सीरीज की टॉप स्पीड 73 किमी/घंटा है। नए स्कूटर्स में इको और स्पोर्ट्स दोनों मोड मिलता है।

फीचर्स की बात करें तो Bajaj Chetak 35 सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर में ड्राइविंग एक्सपीरियंस और भी बेहतर बनाने के लिए कलर्ड TFT डिस्प्ले दी गयी है, जोकि टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल कंट्रोल और म्यूज़िक मैनेजमेंट जैसे फीचर्स से लैस है। नए चेतक स्कूटर में कॉल अटेंडिंग, म्यूजिक कंट्रोल और डिस्प्ले पर सीधे रीयल-टाइम नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। नई चेतक में क्लासिक डी शेयर बोनट दिया गया है। जिसमें कोई नट-बोल्ट दिखाई नहीं देता। इसमें घोड़े की नाल के आकार के DRL, ट्यूबलर मेटल बॉडी, रिमोट इम्मोबिलाइज़र, स्पीड अलर्ट, थीफ अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत की बात करें तो नई Bajaj Chetak 35 सीरीज को दो वेरिएंट चेतक 3502 और चेतक 3501 में लाया गया है। इसके चेतक 3502 की कीमत 1.2 लाख रुपये और चेतक 3501 की कीमत 1.27 लाख रुपये रखी गई है। नई Bajaj Chetak 35 की टक्कर TVS iQube, Ather Rizta, Ampere Nexus और Ola S1 से होगी।

पढ़ें :- Scorpio N facelift features :  स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक
Advertisement