Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. New Orleans Terror Attack: यूएस में ट्रक से 15 लोगों की जान लेने वाला शमसुद्दीन जब्बार रह चुका था अमेरिकी सेना का हिस्सा; इन मामलों में थे केस दर्ज

New Orleans Terror Attack: यूएस में ट्रक से 15 लोगों की जान लेने वाला शमसुद्दीन जब्बार रह चुका था अमेरिकी सेना का हिस्सा; इन मामलों में थे केस दर्ज

By Abhimanyu 
Updated Date

New Orleans Terror Attack: अमेरिका में नए साल की शुरुआत न्यू ऑर्लियंस में आतंकी हमले के साथ हुई है। यहां पर की सुबह बुधवार को एक शमसुद्दीन जब्बार के शख्स ने पिकअप ट्रक से नए साल का जश्न मान रही भीड़ को रौंद दिया, इस घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, और तकरीबन 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी की गाड़ी से गाड़ी से दो घरेलू बम के अलावा आतंकी संगठन आईएसआईएस का झंडा भी मिला है। जिसके बाद हमले में अब आतंकवादी एंगल से जांच की जा रही है। हालांकि, इस घटना में शामिल शमसुद्दीन जब्बार अमेरिका सेना में सेवाएं दे चुका है।

पढ़ें :- Justin Trudeau Resignation : कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का इस्तीफा, जाने कौन हो सकता है दावेदार?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यू ऑर्लियंस में हुए हमले के आरोपी की पहचान 42 वर्षीय के शमसुद्दीन जब्बार के रूप में हुई है, जोकि वह टेक्सास का रहने वाला है और रियल एस्टेट एजेंट है। जब्बार साल 2007 से लेकर 2015 के बीच ह्यूमन रिसोर्स स्पेशलिस्ट और आईटी स्पेशलिस्ट के रूप में अमेरिकी सेना में सेवाएं दे चुका है। वह 2020 तक सेना में रहा।जब्बार को फरवरी 2009 से लेकर जनवरी 2010 तक अफगानिस्तान में नियुक्त किया गया था। वह स्टाफ सार्जेंट की रैंक से रिटायर हुआ था। उसके खिलाफ साल 2002 में चोरी और 2005 में अवैध लाइसेंस के इस्तेमाल को लेकर केस दर्ज हुए थे।

बताया जा रहा है कि शमसुद्दीन जब्बार की दो बार शादी हो चुकी है और साल 2022 में दूसरी शादी से भी तलाक हो चुका है। उसने पत्नी के वकील को भेजे एक ईमेल में कथित तौर पर आर्थिक दिक्कतों का जिक्र किया था। उसने लिखा था कि वह घर का भुगतान नहीं कर पा रहा है। फिलहाल, जब्बार के आंतकवादी संगठनों से तार जुड़े होने की भी जांच जारी है। एफबीआई ने बताया कि बुधवार को शहर के व्यस्त फ्रेंच क्वार्टर में बॉर्बन स्ट्रीट पर तड़के लगभग 3.15 बजे हुए हमले के बाद पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में ड्राइवर मारा गया।

जांचकर्ताओं को मुठभेड़ के बाद एक हैंडगन और एक एआर-शैली की राइफल बरामद हुई है। एफबीआई ने बताया कि गाड़ी से संभावित विस्फोटक उपकरण पाया गया। जांचकर्ता संभावित विस्फोटक उपकरणों की तलाश में फ्रेंच क्वार्टर की तलाशी ले रहे हैं। खबर है कि कार से ISIS का झंडा भी मिला है।

पढ़ें :- HMPV वायरस कोई नया नहीं, हम स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे : जेपी नड्डा
Advertisement