Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. New Telecommunications Act : सिम कार्ड लिमिट से लेकर लाइसेंसिंग में बदलाव तक, 26 जून से बदल गए ये टेलीकॉम रूल

New Telecommunications Act : सिम कार्ड लिमिट से लेकर लाइसेंसिंग में बदलाव तक, 26 जून से बदल गए ये टेलीकॉम रूल

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली।  दूरसंचार अधिनियम 2023 (Telecommunications Act 2023) की कुछ धाराओं के तहत नए नियम 26 जून आज से प्रभावी हो गए हैं। ये नया अधिनियम भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम 1885 (New Act Indian Telegraph Act 1885) , वायरलेस टेलीग्राफी अधिनियम (1933) (Wireless Telegraphy Act 1933) और टेलीग्राफ वायर (अवैध कब्जा) अधिनियम (1950) पर आधारित दूरसंचार क्षेत्र के लिए मौजूदा और पुराने रेगुलेटरी इंफ्रास्ट्रक्चर की जगह लेगा।

पढ़ें :- BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

नए नियमों की खास बातें

यह नया अधिनियम टेलीकॉम (New Act Telecom) क्षेत्र में तेजी से हो रही विकास को स्वीकार करता है और नवाचार को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखता है। यह ‘नियामक सैंडबॉक्स’ की शुरुआत में स्पष्ट है जो नई तकनीकों के परीक्षण और तैनाती की सुविधा देता है।

इसके अलावा यह अधिनियम लाइसेंसिंग व्यवस्था को भी समाप्त करता है और इसे अधिक सुव्यवस्थित प्राधिकरण सिस्टम के साथ बदलता है। इससे टेलीकॉम मार्केट में प्रवेश करने की इच्छुक कंपनियों के लिए प्रक्रिया सरल हो सकती है।

यह अधिनियम सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा, पब्लिक ऑर्डर या अपराधों को रोकने से संबंधित इमरजेंसी की स्थिति के दौरान टेलीकॉम सेवाओं और नेटवर्क पर कंट्रोल रखने का अधिकार देता है।

पढ़ें :- मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब केंद्रीय कर्मचारी LTC के तहत तेजस, वंदे भारत व हमसफर ट्रेनों में कर सकेंगे सफर

यह अधिनियम स्वतंत्र प्रेस के महत्व को मान्यता देता है। वैध मान्यता वाले पत्रकारों द्वारा भेजे गए मैसेज को आम तौर पर निगरानी से छूट दी जाती है। मगर कंटेंट राष्ट्रीय सुरक्षा से संबधित होने पर इनपर रोक है क्योंकि ये संभावित खतरा पैदा करती है।

कंज्यूमर प्रोटेक्शन पर खास ध्यान

नए कानून के साथ कंज्यूमर प्रोटेक्शन (Consumer Protection) को भी महत्व दिया गया है। इसके तहत सिम कार्ड (SIM Card) की सीमा को भी लिमिट कर दिया गया है। इस नए कानून के तहत देश भर में एक व्यक्ति अधिकतम नौ सिम कार्ड (SIM Card) को रजिस्टर कर सकता है।

वहीं जम्मू और कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों में यह सीमा घटाकर छह कर दी गई है। इसमें सिम कार्ड (SIM Card) से जुड़े स्कैम को रोकने में मदद मिलेगी।

इसके अलावा अधिनियम विनियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना लगाता है। अगर आप लिमिट से अधिक सिम कार्ड (SIM Card) रखते हैं तो आप पर 50,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाता है।

पढ़ें :- भाजपा विकास और सद्भाव के बजाय देश की राजनीति को दूसरी तरफ ले जाने का प्रयास कर रही: अखिलेश यादव

इसी तरह, धोखाधड़ी के माध्यम से सिम कार्ड (SIM Card) लेने पर जेल और 50 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

इसके अलावा नए अधिनियम के तहत लोगों को कमर्शियल मैसेज (Commercial Messages) से भी छुटकारा मिलेगा, अगर ऑपरेटर इसे नहीं मानते हैं तो इसके लिए ऑपरेटर को 2 लाख रुपये तक का जुर्माना देना होगा।

इसके तहत सरकार को अधिकार मिलता है कि वह निजी संपत्तियों पर मोबाइल टावर लगाने या दूरसंचार केबल बिछाने की अनुमति दे सकती है। इससे बेहतर नेटवर्क कवरेज के लिए बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी आ सकती है।

Advertisement