Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. New York Auto Show : हुंडई ने 2025 सांता क्रूज़ से उठाया पर्दा , जानें खूबियां और इंटीरियर

New York Auto Show : हुंडई ने 2025 सांता क्रूज़ से उठाया पर्दा , जानें खूबियां और इंटीरियर

By अनूप कुमार 
Updated Date

New York Auto Show : हुंडई ने न्यूयॉर्क ऑटो शो में 2025 सांता क्रूज़ को पेश किया है। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें एक नए इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एडास भी दिया गया है। कंपनी का कहना है कि ये गर्मियों में अमेरिकी डीलरशिप पर पहुंच जाएगी।

पढ़ें :- 2026 TATA Punch Facelift तगड़े फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च; बुकिंग आज से शुरू

18-इंच व्हील
2025 Santa cruz में नई अपडेटेड ग्रिल, अलॉय व्हील और डे-टाइम रनिंग लैंप दिए गए हैं। यह देखने में काफी हद तक नई Hyundai Tucson की तरह नजर आती है। इस पिकअप में 18-इंच व्हील दिए गए हैं।

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन टॉर्क कनवर्टर
2025 Santa cruz में 2.5-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्टेड इन-लाइन चार-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 191 हॉर्सपावर और 245 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वहीं दूसरा 2.5-लीटर, डायरेक्ट-इंजेक्टेड टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जो 281 हॉर्सपावर और 420 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन टॉर्क कनवर्टर के बजाय डुअल-क्लच के साथ आता है।

Advertisement