Jacob Oram Appointed New Zealand Bowling coach: भारत को अगले दो महीनों में दो टेस्ट सीरीज घर पर ही खेलनी है, जिसमें से एक सीरीज में उसके सामने न्यूजीलैंड की टीम होगी। इस सीरीज में न्यूजीलैंड के पूर्व ऑल राउंडर जैकब ओरम कीवी टीम के बॉलिंग कोच होंगे।
पढ़ें :- IND vs NZ : मुंबई टेस्ट में भारत की पहली पारी 263 रनों पर सिमटी; 28 रनों की मिली बढ़त
जैकब ओरम 7 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के बॉलिंग कोच का कार्यभार संभालेंगे। ओरम को तीन क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप और चार टी20 वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव है। वह टीम के हेड कोच गैरी स्टीड साथ ब्लैककैप्स के लिए काम करेंगे। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से होने जा रहा है। मौजूदा वोर्डल टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में यह एक अहम सीरीज होगी।
भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 16 से 20 अक्टूबर तक बेंगलुरु में खेला जाएगा।
दूसरा टेस्ट: 24 से 28 अक्टूबर तक पुणे में खेला जाएगा।
पढ़ें :- मुंबई टेस्ट से ठीक पहले स्टार खिलाड़ी की भारतीय स्क्वाड में हुई एंट्री; प्लेइंग इलेवन में होगा बड़ा बदलाव
तीसरा टेस्ट: 1 से 5 नवंबर तक मुंबई खेला जाएगा।