Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Nirav Modi : भगोड़े नीरव मोदी की जमानत अर्जी लंदन की कोर्ट में हुई खारिज , जेल में ही रहेगा

Nirav Modi : भगोड़े नीरव मोदी की जमानत अर्जी लंदन की कोर्ट में हुई खारिज , जेल में ही रहेगा

By अनूप कुमार 
Updated Date

Nirav Modi :  पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है।खबरों के अनुसार, लंदन की हाई कोर्ट में नीरव मोदी की जमानत अर्जी खारिज हो गई। उसने भारत में प्रत्यर्पण का विरोध करते हुए जमानत मांगी थी और कहा था कि भारत में उसकी जान को खतरा है।  नीरव मोदी अपनी प्रत्यर्पण से जुड़ी कानूनी लड़ाई हारने के बाद लगभग छह सालों से लंदन की जेल में बंद हैं। भारत में वह मनी लॉन्ड्रिंग और फ्रॉड के केस का सामना कर रहा है।

पढ़ें :- T20 World Cup से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने उपकप्तान शुभमन गिल पर लिया चौकाने वाला फैसला

ये नीरव मोदी की 10वीं जमानत याचिका थी, जिसे सीबीआई और क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस की दलीलों के आधार पर अदालत ने ठुकरा दिया. सीबीआई की एक टीम, जिसमें जांच और विधिक अधिकारी शामिल थे, लंदन पहुंचकर इस मामले की पैरवी में सक्रिय रूप से शामिल रहे।

बता दें कि नीरव मोदी 19 मार्च 2019 से ब्रिटेन की जेल में बंद है। वह पंजाब नेशनल बैंक को 13 हजार करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपी है। इससे पहले ब्रिटेन की हाई कोर्ट भारत सरकार के पक्ष में उसके प्रत्यर्पण को मंज़ूरी भी दे चुकी है।

Advertisement