Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए निषाद पार्टी की दो दिवसीय प्रशिक्षण

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए निषाद पार्टी की दो दिवसीय प्रशिक्षण

By शिव मौर्या 
Updated Date

गोरखपुर: निषाद पार्टी की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए और लोकसभा चुनाव 2024 में उनकी क्या भूमिका हो उनके अधिकारों को लेकर दो दिवसी महिला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि, हमारी सरकार ने महिलाओं को 33% आरक्षण दिया है और गांव के गरीब दबे कुचले लोग जो हैं उन्हें राजनीतिक अधिकार के बारे में नहीं पता चले। क्योंकि गांव में ही वोट है गांव से ही लोगों को जाना है इसलिए दो दिवसीय महिला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है ताकि लोग जान जाए की राजनीति से क्या फायदा है?

पढ़ें :- UP News: कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में बेहोश हुए युवक की मौत, बड़ी संख्या में विधानसभा घेरने जा रहे थे कांग्रेसी नेता

लोकसभा चुनाव 2024 में निषाद पार्टी अपनी भागीदारी जमाने के लिए और महिलाओं को राजनीति में लाने के लिए उन्हें सशक्त बनाने के लिए गोरखपुर एनेक्सी भवन सभागार में दो दिवसीय महिला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। इस दौरान दी दिवसीय दौरे पर पहुंचे यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद।

उन्होंने कहा कि गांव में ही वोट है और गांव में दबेकुचले ले लोग हैं उन्हें सशक्त बनाने के लिए दो दिवसीय महिला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ताकि जो महिलाएं हैं निषाद समाज की वह जान सके की राजनीति क्या है? राजनीति में उनके भागीदारी से क्या हो सकता है? उन्हें प्रधान बनना हो ब्लॉक प्रमुख बनना, जिला अध्यक्ष बनना हो वह सब लोग आएं इसीलिए दो दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें बताया और समझाया जाएगा उन्हें जागरूक किया जाएगा।

डॉ संजय निषाद ने कहा कि पहले की सरकारों ने हमें अवसर नहीं दिया लेकिन हमारी सरकार ने वकील बनाए है सांसद बनाए विधायक बनाए। दिल्ली लोकसभा विधानसभा और राज्यसभा में भी भेजें। उन्होंने कहा कि महिलाओं का 33 प्रतिशत आरक्षण है उनको तो टिकट देना ही देना है लेकिन आने वाला समय बताएगा समय आने दीजिए। डॉ संजय निषाद ने कहा कि लोकसभा में हम लोग सीट मांगने वाले नहीं हैं हम लोग जीत दिलाने वाले लोग हैं। मोदी जी योगी जी और अमित शाह जी सीट देते हैं।

 

पढ़ें :- हर घर नल से जल का सपना दिखाकर लोगों से हैडपंप भी छीन लिए, सपा विधायक ने कहा-यूपी में कितना हुआ काम विभाग और मंत्री को नहीं पता

 

Advertisement