Nissan X-Trail SUV : निसान इंडिया ने जल्द ही लॉन्च होने वाली नई निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी (Nissan X-Trail SUV) को पेश कर दिया है। निसान मैग्नाइट के उलट, आने वाली निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी भारत में नहीं बनेगी बल्कि यह पूरी तरह से आयातित मॉडल होगी। निसान एक्स-ट्रेल को कंपनी ने नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। इसके साथ ही इस कार में स्टाइलिश और यूनिक डिजाइन भी देखने को मिल जाता है। वहीं इस कार को कंपनी देश में नहीं बल्कि विदेश से निर्यात करेगी।
पढ़ें :- Mega Savings : नेक्सन, ब्रेजा, वेन्यू के टक्कर वाली इस SUV पर पाएं 93000 रुपये की छूट, कार में है 6-एयरबैग की सेफ्टी
र 7 सीटर विकल्प
निसान एक्स-ट्रेल अपनी चौथी पीढ़ी में है और इसे CMF-C प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यह गाड़ी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2021 से ही 5 और 7 सीटर विकल्पों के साथ बिक रही है। अब यह भारतीय बाजार में भी जल्द ही लॉन्च होने वाली है।
व्हीलबेस
X-Trail की लंबाई 4,680 मिमी, चौड़ाई 1,840 मिमी, ऊंचाई 1,725 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,705 मिमी लंबा है। इस 7 सीटर एसयूवी में 5.5 मीटर का टर्निंग रेडियस, 210 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और 255/45 R20 साइज के टायर हैं।
फीचर्स
एक्स-ट्रेल में डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, कीलेस एंट्री और पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा ड्राइव मोड, ऑटो-होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलने की भी उम्मीद है।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर सात एयरबैग, ऑटो वाइपर, ABS और EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, लिमिटेड-स्लिप डिफ, हिल-स्टार्ट असिस्ट और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स शामिल हैं।
पढ़ें :- Maruti Suzuki की 40 साल की बादशाहत खत्म, इसे मिला देश की नंबर-1 कार का तमगा, जानें कीमत और फीचर
इंजन
अब इस एसयूवी की इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा इस कार में 12V का माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी दिया हुआ है। ये इंजन 163 एचपी की मैक्स पावर के साथ 300 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। साथ ही इसमें मैन्युअल ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिल जाता है।