Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. Bihar News: नीतीश सरकार का हुआ कैबिनेट विस्तार, 21 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

Bihar News: नीतीश सरकार का हुआ कैबिनेट विस्तार, 21 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। बिहार में शुक्रवार नीतीश सरकार के कैबिनेट का विस्तार हुआ। इस ​कैबिनेट विस्तार में बीजेपी से 12 और जेडीयू से 9 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। जेडीयू से सभी पुराने चेहरों को ही मंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही नए चेहरों को भी मौका दिया गया है।

पढ़ें :- Modi-Putin Statement : पीएम मोदी, बोले- भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह अटल, जिसे कोई उतार-चढ़ाव डिगा न सका

सबसे पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद मंगल पांडेय, नीतीश मिश्रा, नीरज बबलू, नितिन नवीन, दिलीप जायसवाल, संतोष सिंह, जनक चमार, केदार प्रसाद गुप्ता, हरी सहनी, कृष्णनंदन पासवान, सुरेन्द्र मेहता मंत्री पद शपथ लेने वाले हैं। जदयू की ओर से डॉ. अशोक चौधरी, शीला मंडल, लेसी सिंह, जमा खान, रत्नेश सदा, महेश्वर हजारी, मदन सहनी, सुनील कुमार, जयंत राज मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं।

बता दें कि, 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर इस्तीफा दे दिया था और उसी दिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली थी। इस दौरान बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी।

इसके अलावा, भाजपा कोटे से एक और जनता दल यूनाईटेड के तीन और जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के एक मंत्री और इकलौते निर्दलीय विधायक ने मंत्री पद ने शपथ ली थी। मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में काफी समय से अटकले लगाई जा रही थीं।

 

पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़
Advertisement