Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. नीतीश कुमार का प्रशांत किशोर पर पलटवार, BJP के साथ मिले होने का लगाया आरोप

नीतीश कुमार का प्रशांत किशोर पर पलटवार, BJP के साथ मिले होने का लगाया आरोप

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) इन दिनों बिहार की महागठबंधन सरकार पर हमलावर हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी खूब निशाना साध रहे हैं। वहीं, अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर पलटवार किया है।

पढ़ें :- गलती से मंदिर की दान पेटी में गिरा आईफोन, जानें कैसे बन गया देवता की प्रॉपर्टी?

उन्होंने कहा कि ये वही प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) हैं जो कुछ दिनों पहले हमारी पार्टी को कांग्रेस में विलय की सलाह दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को भाजपा से मिले होने का आरोप लगाया है। एक कार्यक्रम के बाद नीतीश कुमार से पूछा गया कि प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) का कहना है कि आपने उन्हें सरकार में पोस्ट ऑफर की थी। इसके जवाब में नीतीश कुमार ने उक्त बातें कहीं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर  (Prashant Kishor) ऐसे ही बोलते रहते हैं। ऐसा कुछ नहीं है, बस उनकी बातें सुन लीजिए। उन्होंने कहा कि उनकी जो मर्जी बोलते रहें। बता दें कि, प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में जन सुराज पदयात्रा पर हैं। वो लोगों से मिल रहे हैं। इस दौरान वो सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

Advertisement